कार की पिछली सीट पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, कोच बने कैब ड्राइवर ने कहा- जादू करो, प्रसव का वीडियो हुआ वायरल
न्यूयॉर्क में अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने कार की पिछली सीट पर बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान कार का ड्राइवर कोच बनकर महिला की मदद कर रहा था. महिला के प्रसव का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
न्यूयॉर्क (New York) ) के एक कैब ड्राइवर (Cab Driver) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सवार एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) ने बच्चे को जन्म दिया. कैब में बच्चे को जन्म देने की वजह से नहीं, बल्कि यह वीडियो प्रसव के दौरान कोच बने ड्राइवर की वजह से वायरल हो रहा है. दरअसल, न्यूयॉर्क में एक जोड़े ने ब्रुकलिन मेथोडिस्ट अस्पताल (Brooklyn Methodist Hospital) जाने के लिए कैब लिया. कार में बैठने के तुरंत बाद ही महिला को प्रसव पीड़ा (Labor Pain) होने लगी और कुछ ही देर में उसने कार की पिछली सीट पर बच्चे को जन्म (Birth on back Seat of Car) दिया. ड्राइवर ने कार में दो लोगों को बिठाया था, लेकिन 10 मिनट बाद जब सवारी अपनी मंजिल तक पहुंची तो दो से तीन लोग हो चुके थे.
कार की पिछली सीट पर बच्चे को जन्म देने और प्रसव के दौरान कोच बनकर महिला को गाइड करने वाले ड्राइवर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैब में बैठने के बाद गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से कराहने लगी. जिसके बाद लुइस जे लियोनार्डो नाम के कैब ड्राइवर ने कहा कि सांस लो... महिला लेटने लगी और उसका पार्टनर पीछे की तरफ हट गया, फिर ड्राइवर ने कहा आपको सांस लेना है... इसके बाद महिला के पार्टनर ने कहा कि बच्ची का सिर उसके हाथ में है... उसने फिर कहा वह बाहर है... फिर कोच बने ड्राइवर ने कहा जादू करो... जादू करो.. अपने पैर फैलाओ...आखिरकार काफी चीखने चिल्लाने के बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया.
कार में महिला के प्रसव का वायरल वीडियो-
कार ड्राइवर ने न सिर्फ प्रसव पीड़ा के दौरान महिला और उसके पति की मदद की, बल्कि डिलीवरी के दौरान कंबल भी मुहैया कराया. बच्ची के जन्म के बाद ड्राइवर ने कहा कि भगवान बच्चे को आशीर्वाद दें. पीछे की सीट पर महिला का पार्टनर बच्चे के लिए जगह बनाने की खातिर अपना बैग उतारता है, जबकि उसकी मां उसे साफ करने के लिए तौलिया खोजती है. यह भी पढ़ें: यूट्यूब स्टार है 6 साल की ये प्यारी बच्ची, 55 करोड़ रुपये में खरीदी पांच मंजिला इमारत, देखें Video
गौरतलब है कि बच्चे के जन्म के बाद वह महिला के पार्टनर को अस्पताल में इसकी सूचना देने के लिए कहता है कि बच्चे का जन्म कैब में हो गया है. हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वह किस कैब सर्विस के लिए काम करता है, लेकिन प्रसव पीड़ा के दौरान महिला के कोच बने इस ड्राइवर और बच्चे की डिलीवरी के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.