Snake Viral Video: जहरीले बेकाबू सांप को काबू करना कोई इस महिला से सीखे, देखें कैसे नंगे हाथों ने उसने नागराज को पकड़ा

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला नंगे हाथों से जहरीले बेकाबू सांप को काबू करती दिख रही है. महिला के साहस और बहादूरी को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस वीडियो को वियतनाम में दर्शकों द्वारा फिल्माया गया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

नंगे हाथों से महिला ने पकड़ा सांप (Photo Credits: YouTube)

Snake Viral Video: जहरीले सांप (Venomous Snake) का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूटने लगते हैं, ऐसे में भला उसके सामने जाने की हिम्मत भी कैसे हो सकती है? सांप (Snake) से भले ही ज्यादातर लोगों को डर लगता हो, लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो जहरीले सांपों को आसानी से काबू करने का हुनर बखूबी जानते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला नंगे हाथों से जहरीले बेकाबू सांप को काबू करती दिख रही है. महिला के साहस और बहादुरी को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस वीडियो को वियतनाम (Vietnam) में दर्शकों द्वारा फिल्माया गया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को वायरल हॉग नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1,224 व्यूज मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि सड़क पर कुछ लोग थे और उन्होंने देखा कि महिला सांप को पकड़ने की कोशिश कर रही है तो उन्होंने वहीं रुककर इस हैरान करने वाले नजारे को कैमरे में कैद करने का फैसला किया. इस वीडियो में महिला की बहादुरी को देखकर हर कोई दंग रह गया. यह भी पढ़ें: जब किंग कोबरा और नेवले की बीच छिड़ी खूनी जंग, Viral Video में देखें अपनी जान बचाने के लिए नागराज को करनी पड़ी कितनी मशक्कत

देखें वीडियो-

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला चेहरे पर मास्क और सिर पर हेलमेट पहने हुए नजर आ रही है. महिला एक विशालकाय बेकाबू सांप को काबू करने की कोशिश कर रही है. महिला नंगे हाथों से सांप को न सिर्फ पकड़ती है, बल्कि उसे काबू भी करती है. सांप को पकड़ने के बाद महिला अपनी कमर और कंधों के चारों ओर सांप को लपेट कर चलती हुई दिखाई देती है. महिला के इस कारनामे को देखकर मौके पर मौजूद लोग काफी हैरान नजर आए.

Share Now

\