Woman Kicked Out Of Supermarket Over Shorts: बिना ब्रा के टैंक टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहनकर शॉपिंग करने पहुंची महिला, कर्मचारियों ने सुपरमार्केट से निकाला बाहर
केरोले चावेस (Photo Credits: Instagram/ kerolaychavesreal)

Woman Kicked out of Supermarket: एक महिला को उसके छोटे कपड़ों (Shorts) की वजह से सुपरमार्केट से बाहर निकाल दिया गया, लेकिन उसका मानना है कि वो हॉट फोबिया (Hot Phobia) की शिकार है. केरोले चावेस (Kerolay Chaves) नाम की एक महिला छोटे कपड़े पहनकर बड़े ही आत्मविश्वास के साथ ब्राजील के एक सुपरमार्केट (Supermarket) में शॉपिंग (Shopping) करने के लिए पहुंची. महिला बिना ब्रा के व्हाइट टैंक टॉप और हाईकट डेनिम शॉर्ट्स पहनकर सुपरमार्केट आई थी. महिला का डेनिम शॉर्ट इतना छोटा था कि वो उसके बिकनी बॉटम्स पर आ गया था. 21 वर्षीय दुकानदार का दावा है कि वह अपने खुद के व्यवसाय पर ध्यान दे रही थी, जब उसने देखा कि अन्य ग्राहक उसके शत्रुतापूर्ण रूप और आक्रामक अपमान परोस रहे हैं तो उसे सुपरमार्केट के कर्मचारियों द्वारा बाहर निकाल दिया गया.

इस घटना के बाद चावेस ने इंस्टाग्राम पर सुपरमार्केट में शॉपिंग के दौरान की अपनी तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन के जरिए बताया कि अभी-अभी सुपरमार्केट से आई और बहुत छोटे कपड़े पहनने के लिए मुझे धमकाया गया था. कुछ लोगों ने घूरा, दूसरों ने श्राप दिया और आखिरकार मुझे बाहर निकाल दिया गया. यह भी पढ़ें: Woman Stuck in Washing Machine: वाशिंग मशीन में न जाने कैसे जा फंसी महिला, सिर्फ पीछे का हिस्सा था बाहर, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ

देखें तस्वीरें-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kerolay Chaves (@kerolaychavesreal)

सुपरमार्केट में खुद के साथ हुए व्यवहार से चावेस परेशान हो गई और उसने सोशल मीडिया पर सपोर्ट के लिए अपने फैन्स का रुख किया. उसने कहा कि क्या आप इसमें विश्वास करते हैं, मुझे लगता है कि यह बेतुका है कि हम महिलाओं के साथ अभी भी इस तरह का व्यवहार सिर्फ इसलिए किया जाता है, क्योंकि हम जैसा चाहती हैं वैसे ही कपड़े पहनती हैं. सच तो यह है कि हमें इन चीजों से इसलिए गुजरना पड़ता है, क्योंकि हम बहुत हॉट हैं. बस इतना ही. हालांकि चावेस को फैन्स की तरफ से भी वैसी प्रतिक्रियाएं नहीं मिली, जिसकी उम्मीद थी, क्योंकि ज्यादातर लोग सुपरमार्केट के कर्मचारियों के फैसले से सहमत नजर आए.