Noida Woman Viral Video: नोएडा (Noida) में 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी के बाद वैसा ही एक और मामला सामने आया है. अब एक 'गालीबाज' महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र की एक हाईराइज सोसायटी का है. पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. Sex in Police Car: ड्यूटी के दौरान आउट ऑफ कंट्रोल हुए दो पुलिस अधिकारी, सेक्स करने के लिए इमरजेंसी कॉल को किया नजरअंदाज
वायरल वीडियो में महिला एक गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देती दिखाई दे रही है. इस दौरान वह गार्ड के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की भी करती है. थाना नोएडा सेक्टर-126 पुलिस ने आरोपी भाव्या रॉय के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 153-A, 323, 504, 505(2), 506 के महत केस दर्ज किया है.
आज एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार कर रही हैं। सिक्योरिटी गार्ड की तहरीर पर FIR दर्ज की गई है। महिला के वाहन को थाने लाया गया और महिला को भी गिरफ्तार किया गया है: भारती सिंह, अतिरिक्त CP-मुख्यालय, नोएडा pic.twitter.com/qzLCurwiNZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2022
बताया जा रहा है कि गार्ड ने गेट खोलने में देरी की तो नशे में धुत महिला ने गाली-गलौच शुरू कर दी. वायरल वीडियो में महिला बार-बार गार्ड का कॉलर पकड़कर खींचतान कर रही है.
वीडियो में अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है-
ये महिला सरेआम इस गार्ड से इतनी गुंडागर्दी और गाली गालौच कर रही है. ये किस प्रकार का घटियापन है. @noidapolice इस महिला के खिलाफ सख्त कार्यवाही बहुत ज़रूरी है. pic.twitter.com/SZqL4IBRjv
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 21, 2022
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने भी मामले को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "ये महिला सरेआम इस गार्ड से इतनी गुंडागर्दी और गाली गालौच कर रही है. ये किस प्रकार का घटियापन है. नोएडा पुलिस इस महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई बहुत जरूरी है.
इससे पहले 5 अगस्त को श्रीकांत त्यागी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह महिला से गाली-गलौज करता नजर आ रहा था. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. हालांकि कुछ दिनों बाद उसे मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया.