फ्लाइट में सवार युवती का सनसनीखेज आरोप- पीछे बैठा पुरुष यात्री कर रहा था ये गंदा काम, विरोध करने पर हुआ ये अंजाम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pexels)

फ्लाइट (Flight) में सफर करने के दौरान एक 18 वर्षीय युवती ने अपने साथ घटी एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा सोशल मीडिया पर करते हुए एक पुरुष यात्री पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. युवती का दावा है कि कैलिफोर्निया (California) के लिए स्पिरिट एयरलाइंस की फ्लाइट (Spirit Airlines flight)  में एक पुरुष यात्री एक घंटे तक उसके बाजुओं और स्तनों को छूता रहा. जब उसने इसकी शिकायत फ्लाइट अटेंडेंट से की तो उसे चुपचाप बैठने के लिए कहा गया. बुधवार को महिला ने टिकटॉक (TikTok) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक आदमी का हाथ सीट के गैप से होते हुए उसकी ओर जाता दिख रहा है. यह घटना उस समय हुई जब वह अपने परिवार के साथ कैलिफोर्निया के लिए सुबह की फ्लाइट से यात्रा कर रही थी और उसके पीछे सीट पर बैठा आदमी उसके हाथों व स्तनों को छू रहा था.

युवती का आरोप है कि कैलिफोर्निया के लिए जब वह फ्लाइट से सफर कर रही थी, तब पीछे सीट पर बैठा पुरुष यात्री उसके बाहों और स्तनों को छू रहा था. उसने इस घटना के वीडियो को @mobilesushibar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया है और कैप्शन दिया है- शख्स 50-60 की उम्र का था और में बहुत असहज थी. साथ ही युवती ने केबिन क्रू को दिखाने के लिए इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था,लेकिन उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया गया. वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट को उसकी सीट के करीब देखा जा सकता है, लेकिन वो इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं. यह भी पढ़ें: कराची-इस्लामाबाद की Airblue Flight में यात्रा के दौरान Kiss करते पकड़ा गया कपल, सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट अटेंडेंट को इस घटना का वीडियो दिखाने के लिए युवती एक घंटे तक वहीं बैठी रही और शख्स ने उसे परेशान किया. युवती का दावा है कि उसने शख्स की हरकतों को रोकने के लिए सीट के बीच अपना स्वेटर भी घुमाया.. लेकिन शख्स ने स्वेटर हटाकर भी अपनी घिनौनी हरकतों को जारी रखा. जब युवती ने घटना का वीडियो फ्लाइट अटेंडेंट को दिखाया तो उस व्यक्ति ने इन आरोपों से इनकार कर दिया. वीडियो देखने के बाद भी क्रू मेंबर ने युवती को शांत होने और चुपचाप बैठने के लिए कहा. फिलहाल युवती का कहना है कि घटना की जांच चल रही है और उसे उम्मीद है कि स्पिरिट एयरलाइंस उस शख्स को पहचानने में सक्षम होगा.