लड़कियों को संबंध बनाने से ज्यादा इस चीज में आता है मजा
गॉसिप करना तो सबको अच्छा लगता है. हर जगह गॉसिप होती है चाहे वो ऑफिस हो, घर हो, पार्टी हो या महिलाओं कि किट्टी पार्टी हो. गॉसिप तो सभी करते हैं, लेकिन महिलाएं गॉसिप को अपना जन्म सिद्ध अधिकार मानती है...
गॉसिप करना तो सबको अच्छा लगता है. हर जगह गॉसिप होती है चाहे वो ऑफिस हो, घर हो, पार्टी हो या महिलाओं कि किट्टी पार्टी हो. गॉसिप तो सभी करते हैं, लेकिन महिलाएं गॉसिप को अपना जन्म सिद्ध अधिकार मानती है. या यह भी कह सकते हैं की महिलाएं जब तक गॉसिप नहीं करतीं उनका खाना नहीं पचता.
अगर आप किसी महिला से कोई सीक्रेट शेयर करें तो वो महिला जब तक उस सीक्रेट के बारे में किसी से चुगली ना करे तो उसके उसके पेट में दर्द हो जाता है. वो कहा जाता है न महिलाओं के पेट में कोई बात नहीं पचती. महिलाएं हो, पुरुष हो या फिर कॉलेज स्टूडेंट्स चुगली करने में सबको मजा आता है. तो आइए आपको बताते हैं क्या है चुगली करने के करण ?
खुशी मिलती है : ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें चुगली करना बहुत अच्छा लगता है. ऐसा करना उनकी आदत होती है, चुगली करने के बाद ही उन्हें संतुष्टि मिलती है.
बोरियत भगाने के लिए : ऐसे बहुत से लोग हैं जो खाली वक्त काटने के लिए चुगली करते हैं. घरेलू महिलाएं अपने घर का काम ख़त्म करने के बाद अपने पड़ोसियों के साथ चुगली करती है ताकि उनकी बोरियत खत्म हो जाए.
यह भी पढ़ें : महिलाओं में नहीं होता है गंजापन, आखिर क्यों ज्यादातर पुरुष ही होते हैं इसके शिकार?
ज्ञान बढ़ाने के लिए : जरुरी नहीं है हर गॉसिप (चुगली ) में किसी कि बुराई ही की जाये. बहुत से लोग ऐसे भी है जो अपनी जानकारी बढ़ाने के लिए बहुत से मुद्दे पर गॉसिप करते हैं जो काफी फायदेमंद होता है.
भड़ास निकालने के लिए : बहुत से लोग इसलिए गॉसिप करते हैं ताकि अपने अंदर भरे हुए गुब्बार को बाहर निकाल सके. अपने अंदर बहुत सारी बातें दबाकर रखने से दिल भारी होजाता है ऐसे में किसी से शेयर करके लोग अपने आपको हल्का कर लेते हैं.
ध्यान भटकाने के लिए (माइंड डाइवर्ट ): बहुत से लोग किसी चीज को या किसी बात को लेकर डिस्टर्ब होजाते हैं. या किसी बात को इग्नोर करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए वो गॉसिप करते हैं.
आजकल गॉसिप करना तो जैसे ट्रेंड बन गया है. काम करनेवाली महिलाएं हो या हाउस वाइफ गॉसिप करने के लिए अपने घर पर किट्टी पार्टी रखती हैं.