Sea Lion Viral Video: बोट पर सवार होकर शख्स पक्षियों को करा रहा था भोजन, अचानक समंदर से निकला सी लायन और फिर…
सी-लायन का बेहद दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें समंदर के बीचो-बीच बोट पर एक शख्स पक्षियों को खाना खिलाते हुए नजर आ रहा है, तभी एक सी लायन अचानक समंदर से बाहर आता है, इसके बाद जो होता है उसके लिए आपको यह वायरल वीडियो देखना होगा. सी लायन के इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.
Sea Lion Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन जानवरों (Animals) और पक्षियों (Birds) के दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार हम दंग रह जाते हैं, जबकि कई बार ये वीडियो इतने मनोरंजक होते हैं कि हम उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर सी-लायन (Sea Lion) का बेहद दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समंदर (Sea) के बीचो-बीच बोट (Boat) पर एक शख्स पक्षियों को खाना खिलाते हुए नजर आ रहा है, तभी एक सी-लायन अचानक समंदर से बाहर आता है, इसके बाद जो होता है उसके लिए आपको यह वायरल वीडियो देखना होगा. सी-लायन के इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.
इस वीडियो को Tom Boadle नाम के ट्विटर यूजर ने 18 मार्च को शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- बिल्कुल उत्कृष्ट प्रदर्शन... अंत तक देखने लायक. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 9.9M व्यूज, 6,645 रीट्वीट्स, 26.3K लाइक्स मिल चुके हैं और यह तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यह भी पढ़ें: बिल्ली से पंगा लेना सील को पड़ा भारी, गाल पर जोरदार चांटा पड़ते ही हुआ ऐसा हाल… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बोट पर सैर करते हुए समंदर के बीचों-बीच पक्षियों को भोजन करा रहा है. कई सारे पक्षी उड़ते हुए भोजन के लिए शख्स के पास आते हैं, तभी अचानक समंदर के भीतर से सी लायन निकलता है और बोट पर अटैक कर देता है. समंदर से निकलकर सी लायन सीधे बोट में दाखिल हो जाता है और पक्षियों के लिए रखे गए भोजन को चट कर लेता है. वो आराम से बोट में पक्षियों के लिए रखी गई मछलियों को खाता है और खाने के बाद फिर से समंदर में चला जाता है.