जब दुनिया के सबसे खूंखार जीव हनी बेजर से भिड़ गया जहरीला सांप, Viral Video में देखें क्या हुआ इस खौफनाक लड़ाई का अंजाम

दुनिया के सबसे खूंखार जीव हनी बेजर और जहरीले सांप की लड़ाई का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में हनी बेजर और जहरीले सांप का आमना-सामना हो जाता है. अपने सामने सांप को देखकर हनी बेजर शिकारी की तरह उस पर टूट पड़ता है, लेकिन सांप भी बिना डरे डटकर उसका सामना करता है.

हनी बेजर और सांप की लड़ाई (Photo Credits: Twitter)

Honey Badger vs Snake Viral Video: इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि सांप (Snake) और नेवला (Mongoose) एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं, तभी तो जब भी सांप और नेवले का आमना-सामना होता है, दोनों के बीच खूनी जंग छिड़ जाती है. वैसे तो आमतौर पर नेवले को देखते ही सांप वहां से अपनी जान बचाकर भागने में भलाई समझते हैं, लेकिन मुश्किल हालात में ये बड़े से बड़े दुश्मन का भी डटकर सामना करने से पीछे नहीं हटते हैं. इसी कड़ी में दुनिया के सबसे खूंखार जीव हनी बेजर (Honey Badger) और जहरीले सांप (Venomous Snake) की लड़ाई का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. दोनों की इस खूनी जंग का आखिर क्या अंजाम होता है, आप इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं. जिसे ट्विटर पर @em4g1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में हनी बेजर और जहरीले सांप का आमना-सामना हो जाता है. अपने सामने सांप को देखकर हनी बेजर शिकारी की तरह उस पर टूट पड़ता है, लेकिन सांप भी बिना डरे डटकर उसका सामना करता है. सांप अपना फन उठाकर हनी बेजर के सिर पर डसने की कोशिश करता है, लेकिन हनी बेजर उसके हमले से बच जाता है. यह भी पढ़ें: किंग कोबरा का शिकार करने के लिए उस पर टूट पड़ा नेवला, लेकिन नागराज ने किया कुछ ऐसा कि शिकारी खुद हुआ भागने पर मजबूर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

सांप के हमले से बचने के बाद हनी बेजर एक बार फिर उसे अपना शिकार बनाने के लिए हमला करता है, लेकिन सांप भी बचने के लिए उसके सिर पर वार करने की कोशिश करता है. एक बार तो ऐसा मोड़ भी आता है, जब लगता है कि हनी बेजर सांप को अपना शिकार बनाकर ही छोड़गा, लेकिन वीडियो के आखिर तक यह पता नहीं चल पाता है कि इस जंग में आखिर किसकी जीत हुई और किसे हार का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि हनी बेजर की गिनती धरती के सबसे निडर, खूंखार और लड़ाकू जानवर के तौर पर होती है, इसलिए जंगल के ज्यादातर जानवर इससे दूर ही रहना पसंद करते हैं.

Share Now

\