जब कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचा डायनासोर, फिर जो हुआ… Viral Video देख आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
कोरोना महामारी को मात देने के लिए बढ़चढ़ कर वैक्सीन अभियान में शामिल हो रहे हैं और वैक्सीन लगवा रहे हैं. इंसान तो वैक्सीन लगवा रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी डायनासोर को वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवाते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डायनासोर वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर पहुंचा है.
Viral Video: दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का कहर बदस्तूर जारी है. इस महमारी को नियंत्रित करने के लिए दुनिया भर के तमाम देश जुटे हुए हैं और इसके लिए वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) जोरों पर चलाया जा रहा है. एक ओर जहां लोगों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर खौफ बना हुआ है तो वहीं अधिकांश लोग इस महामारी को मात देने के लिए बढ़चढ़ कर वैक्सीन अभियान में शामिल हो रहे हैं और वैक्सीन लगवा रहे हैं. इंसान तो वैक्सीन लगवा रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी डायनासोर (Dinosaur) को वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवाते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डायनासोर वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर पहुंचा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kennysia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- डायनासोर के लिए टीकाकरण गाइड. इस वीडियो को अब तक 49,417 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और वीडियो पर यूजर्स काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: वैक्सीन का खौफ! टीका लगाने से बचने के लिए छत पर जाकर छिप गया शख्स, Viral Video में देखें आगे क्या हुआ
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डायनासोर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचा है. डायनासोर को वैक्सीन सेंटर पर देखकर हर कोई हैरान रह गया. आप भी अगर डायनासोर को असली समझने की कोशिश कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि एक शख्स डायनासोर के गेटअप में वैक्सीन लेने पहुंचा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित हो सकें और वैक्सीन लगवाकर कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में अपना योगदान दे सकें.