![WhatsApp Porn Group 'Triple XXX' का एडमिन हुआ गिरफ्तार, महिलाओं को भेजता था न्यूड तस्वीरें और PORN वीडियो WhatsApp Porn Group 'Triple XXX' का एडमिन हुआ गिरफ्तार, महिलाओं को भेजता था न्यूड तस्वीरें और PORN वीडियो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/11/porn-380x214.jpg)
PORN VIDEO: मुंबई पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक 24 साल के युवक को सोशल नेटवर्किंग साईट WhatsApp पर महिला को अश्लील वीडियो (PORN) भेजने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है. ख़बरों के अनुसार इस युवक ने Triple XXX नाम से एक WhatsApp ग्रुप बनाया था जिसमें वह पोर्न वीडियो भेजा करता था. इसी ग्रुप में आरोपी ने एक 44 साल की महिला को बिना उसकी इजाज़त के ऐड कर दिया. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार आरोपी का नाम मुश्ताक अली शैख़ है और वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.
गिरफ्तारी के बाद, आरोपी ने दावा किया कि वह महिला को नहीं जानता है और उसे WhatsApp ग्रुप में जोड़ने का इरादा भी नहीं था. उसने दावा किया कि उन्होंने गलत नंबर टाइप किया जिसकी वजह से वह महिला WhatsApp ग्रुप में शामिल हो गई. वह अपने एक पुरुष मित्र को WhatsApp ग्रुप में शामिल करना चाहता था.
यह भी पढ़े: इस वजह से लड़कों को पसंद आती हैं अपने से ज्यादा उम्र की महिलाएं
आरोपी ने इस बात को काबुल किया है की उसी ने XXX नाम से WhatsApp ग्रुप बनाया था. पुलिस ने IPC सेक्शन 354 और IT Act 2000 के सेक्शन 67 और 67 (A) के तहत मामला दर्ज किया है. ab आगे की तफ्तीश जारी है.