इस वजह से लड़कों को पसंद आती हैं अपने से ज्यादा उम्र की महिलाएं
प्रतीकात्मक तस्वीर (BA Pass movie Still)

अक्सर पुरुषों में देखा जाता है उन्हें अपने से बड़ी उम्र की महिलाएं काफी पसंद आती है. कई अध्ययन भी बताते हैं कि पुरुष खुद इस बात को स्वीकारते हैं कि उन्हें विवाहित महिलायें काफी भाती हैं. विशेषज्ञ इसके पीछे कई वजहें बताते हैं, जैसे ये महिलाएं ज्यादा आत्मविश्वासी हो जाती हैं, सुरक्षा का भाव देती हैं आदि. तो चलिये जानने की कोशिश करते हैं कि पुरुषों को शादीशुदा महिलाएं क्यों ज्यादा आकर्षक लगती हैं.

शादीशुदा महिलाएं लगती हैं ज्यादा आकर्षक:

शादी के बाद लड़कियों के हार्मोन में बदलाव आते हैं. जिससे महिलाओं में शादी के बाद कमाल का निखार आता है. कई अध्ययन भी बताते हैं कि पुरुष खुद इस बात को स्वीकारते हैं कि उन्हें विवाहित महिलायें काफी भाती हैं. यही कारण है कि काफी सिंगल पुरुष, मैरिड वुमेन के साथ डेटिंग करने की इच्छा भी रखते हैं.

यह भी पढ़ें- आपकी सेक्स लाइफ हो जाएगी और भी रोमांटिक,अगर आप करेंगे इन नियमों का पालन 

अधिक होता है आत्मविश्वास:

शादी के बाद सिंगल महिलाओं की अपेक्षा शादीशुदा महिलाओं में ज्यादा आत्मविश्वास होता है. शादीशुदा महिलाएं पुरुषों की साइक्लोजी को बेहतर तरीकें से समझ पाती हैं और उनकी भावनात्मक जरूरतों के हिसाब से काम करती हैं. पुरुषों को लगता है आत्मविश्वासी महिलाएं उनको किसी भी मुसीबत से बाहर निकाल सकती हैं.

होती हैं ज्यादा केयरिंग:

कुआरी लड़कियों की अपेक्षा शादीशुदा महिलायें केयरिंग स्वभाव की होती है. वह अपने पति, घर-परिवार, बच्चे सबका ख्याल रखती हैं. उनको हमेशा फ़िक्र रहती है की उनका बच्चा कहा है, क्या कर रहा है, उनका पति अभी तक घर क्यों नही आया इत्यादि. जबकि सिंगल लड़कियां किसी की भी परवाह नहीं करती हैं.

मृदुभाषी स्वभाव वाली:

शादीशुदा महिलायें मृदुभाषी स्वभाव की होती हैं. वो किसी बात पर गुस्सा करने के बजाय उसे प्यार से समझाती हैं. हमने अक्सर देखें हैं हमारे घरों में माँ, दादी, हमें हमारी गलतियों पर हमें प्यार से समझाती हैं.

हार्मोन और बॉडी में आते हैं बदलाव:

शादी के बाद महिलाओं में कुछ हार्मोनल परिवर्तन आते हैं, जो उनकी त्वचा में और भी निखार लाते हैं. इसके अलावा मानसिक रूप से भी महिलाएं शादी के बाद ज्यादा खुश रहती हैं, और उन पर ग्लो आता है. इस कारण भी पुरुष शादीशुदा महिलाओं की ओर आकर्षित होते हैं. कुआरी लड़कियों की अपेक्षा शादीशुदा महिलाओं की बॉडी फिगर ज्यादा आकर्षित होते हैं.