What Is Your Hand to Boob Ratio: कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया भर में हाहाकार मचा रहा है और लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की रोकथाम के लिए भारत समेत दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) किया है. लॉकडाउन के दौरान लोग इस संक्रमण से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए अपने घरों में बंद हैं. अधिकांश लोग अपने घरों में क्वारेंटाइन में हैं. क्वारेंटाइन एक ऐसा समय है जब आप अपनी सोच को विस्तार दे सकते हैं. हालांकि कुछ लोग क्वारेंटाइन के समय को संगीत सुनने या अन्य मजेदार गतिविधियों में व्यस्त होकर बिता रहे हैं.
इसी बीच महिलाओं में अपने स्तनों और हाथों के बीच के अनुपात को जानने की होड़ सी मच गई है. क्या आप जानती हैं कि आपके ब्रेस्ट से आपके हाथ कितने बड़े या छोटे हैं? शायद यह आपको भी पता नहीं होगा, ट्विटर अकाउंट CoorsLightCowboy पर @discotits69 नाम के यूजर्स के सवाल के बाद देखते ही देखते यह सवाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गया है. What Is Your Hand to Boob Ratio के ट्रेंड होते ही अधिकांश यूजर्स ने अपने ब्रेस्ट की तस्वीरें शेयर की हैं. यह भी पढ़ें: Fact Check: इटली में COVID-19 के कहर के बीच चर्च पर दिखा डरावना पक्षी, जानिए क्या है इस फेक वायरल वीडियो की सच्चाई
देखें ट्वीट-
What’s everyone’s hand to boob ratio? This is mine pic.twitter.com/lnvxqgqA5c
— CoorsLightCowboy (@discotits69) March 24, 2020
आप भी यह जांच ले कि स्तनों की तुलना में आपका हाथ कितना बड़ा या छोटा है, जिसका मतलब है कि आपके हाथ और स्तन के बीच का अनुपात क्या है? हालांकि ट्विटर का यह ट्रेंड पहले बिल्कुल अजीब लगा, लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने इसे न सिर्फ आजमाना शुरु किया, बल्कि अपने स्तनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर किए. अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा करने वालों में सिर्फ महिला यूजर्स शामिल हैं तो हम आपको बता दें कि इसमें पुरुषों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई है. देखें वो ट्वीट जो 'What’s everyone’s hand to boob ratio? This is mine' कैप्शन के साथ ट्रेंड कर रहा है. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या केले खाने से नहीं होगा कोरोना वायरस का संक्रमण? जानें क्या है इस वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई
अन्य यूजर्स ने शेयर की तस्वीरें-
1:1 hand to titty ratio pic.twitter.com/4qG9g3yh3S
— Dimestore Cowgirl (@throwanitback) March 24, 2020
इसके बारे में क्या ख्याल है
— soph (@Smashmouthguy69) March 25, 2020
एक और तस्वीर
it’s fine pic.twitter.com/DnksfcFVEM
— cake batter: quarantine edition (@checken_patty) March 25, 2020
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अगर आपने खुद को क्वारेंटाइन किया है तो ट्विटर का यह ट्रेंड आपके चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद कर सकता है. जी हां, आमतौर पर लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त रहते हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने वाले और खुद को क्वारेंटाइन में रखने वाले कई लोग इस तरह की अजीबो-गरीब कल्पनाओं के साथ सामने आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर बिहार लॉकडाउन: COVID-19 से बचने के लिए पटना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ निकाह, देखें Video
गौरतलब है कोरोना वायरस के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा समय घर में रहकर बिता रहे हैं. ऐसे में अधिकांश लोग अपना समय ट्विटर, फेसबुक, टिकटॉक और स्मार्टफोन में व्यस्त रहकर गुजार रहे हैं. ऐसे में ब्रेस्ट और हाथों के अनुपात को जानने का यह सवाल सोशल मीडिया ट्रेंड बन गया, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लेते हुए अपने हाथों से स्तनों को ढंके हुए तस्वीरें शेयर की हैं.