Viral Video: अधिकांश लोग अपने डेस्टिनेशन (Destination) तक पहुंचने के लिए ट्रेन (Train) से सफर करते हैं. हालांकि रोजाना ट्रेन से सफर करने के दौरान उन्हें रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिनपर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. इसी कड़ी में एक रेलवे स्टेशन से हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां स्टेशन पर टूटे हुए नल (Tap) से पानी का मोटा फव्वारा निकलता है, जो प्लेटफॉर्म पर आ रही लोकल ट्रेन को भिगाने लगता है. पानी का यह फव्वारा ट्रेन के अंदर जाने लगता है. इस वीडियो को @craziestlazy नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ लिखा है- भारतीय रेलवे आपकी सेवा में…
वीडियो में देखा जा सकता है कि टूटे नल से निकलता हुआ पानी प्लेटफॉर्म को गीला कर देता है, तभी वहां पर एक ट्रेन आती है, जिसमें पानी की बौछार पड़ने लगती है. ट्रेन में दरवाजे के पास खड़े लोग भीगने से बचने के लिए अंदर की तरफ भागने लगते हैं. ट्रेन पर ईआर यानी पूर्वी रेलवे लिखा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के किसी रेलवे स्टेशन का हो सकता है. यह भी पढ़ें: सड़क किनारे खड़े शख्स ने हाथ दिखाकर रोकी बस, फिर ड्राइवर के साथ किया ऐसा काम… Viral Video देख छूट जाएगी हंसी
देखें वीडियो-
Indian railways at your service 😂 pic.twitter.com/fEL65NFjHs
— Abhy (@craziestlazy) October 26, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- हम इन चीजों के बारे में जरा भी नहीं सोचते हैं और सरकार को दोष देने लगते हैं. किसी को कपड़े या किसी चीज से नल का मुंह बंद कर देना चाहिए था. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ट्रेन और लोगों की धुलाई हो रही है, यह ऑटो क्लिनिंग सिस्टम है.