खूंखार शार्क के साथ एक शख्स ने किया गजब का डांस, शायद ही आपने देखा हो ऐसा VIDEO

शार्क का नाम सुनकर अच्छे-अच्छे को पानी में पसीना आ जाता है. क्योंकि पानी में रहना अगर शार्क के जबड़े में जो फंसता है तो उसकी जान सिर्फ भगवान ही बचा पाते हैं. कई बार ऐसे किस्से सामने आ चुके हैं जहां लोग समंदर में नहाने तो गए मौज के लिए शार्क ने उनकी जिंदगी छीन ली. अगर कोई बचा तो उसे ऐसा जख्म मिला जो शायद ही वो कभी भुला पाएगा. माना जाता है की सफेद रंग का शार्क बेहद हमलावर होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपको बेहद हैरानी होगी. क्योंकि इस वीडियो में एक शख्स शार्क के साथ डांस कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.

शार्क के साथ डांस ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

शार्क का नाम सुनकर अच्छे-अच्छे को पानी में पसीना आ जाता है. क्योंकि पानी में रहना अगर शार्क के जबड़े में जो फंसता है तो उसकी जान सिर्फ भगवान ही बचा पाते हैं. कई बार ऐसे किस्से सामने आ चुके हैं जहां लोग समंदर में नहाने तो गए मौज के लिए शार्क ने उनकी जिंदगी छीन ली. अगर कोई बचा तो उसे ऐसा जख्म मिला जो शायद ही वो कभी भुला पाएगा. माना जाता है की सफेद रंग का शार्क बेहद हमलावर होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपको बेहद हैरानी होगी. क्योंकि इस वीडियो में एक शख्स शार्क के साथ डांस कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.

दरअसल यह वीडियो कब और किसने बनाया है, इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है. लेकिन वीडियो को देखने पर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह किसी फिश टैंक का है. जिसमें एक शख्स बकायदे एक शार्क के साथ डांस कर रहा है. इस डांस के दौरान वो शार्क के विंग्स को हाथ की तरह पकड़े हुए था. जैसे उसके साथ कोई लड़की खड़ी हो और फिर शार्क को घुमाकर डांस कर रहा था. यह भी पढ़ें:- फ्लोरिडा: शार्क ने एक 7 साल के बच्चे के सर्फबोर्ड पर किया हमला, देखें वायरल वीडियो.

इस दौरान शख्स के साथ कई और मछलियां थी जो उसके इर्दगिर्द घूम रही हैं. फिलहाल यह वीडियो अपने आप में बेहद बेहतरीन है. जिसे देखने बाद यकीन होता है कि अगर इंसान चाहे तो क्या नहीं कर सकता है. क्योंकि जंगल के राजा को हंटर के बल पर सर्कस में और सबसे ताकतवर हाथी को थिरकने पर मजबूर कर सकता है तो शार्क क्या है. फिलहाल यह वीडियो अपने आप में बड़ा ही अनोखा है.

Share Now

\