Viral Video: जबलपुर के आरटीओ संतोष पाल का एक ऑटो-रिक्शा चालक को धमकाते हुए वीडियो वायरल, गांजा केस में दी फंसाने की धमकी

जबलपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संतोष का एक ऑटो-रिक्शा चालक को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.वायरल वीडियो में पाल को ऑटो-रिक्शा चालक से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह 100 ग्राम गांजा उसकी जेब में डाल देगा और उसे जेल भेजवा देगा....

वीडियो ग्रैब (Photo Credits: फ्री प्रेस जर्नल)

मध्य प्रदेश: जबलपुर (Jabalpur) के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (regional transport officer) (आरटीओ) संतोष का एक ऑटो-रिक्शा चालक को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो (Viral Video)  में पाल को ऑटो-रिक्शा चालक से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह 100 ग्राम गांजा उसकी जेब में डाल देगा और उसे जेल भेजवा देगा. वायरल वीडियो में पाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "जैसे, पुलिस ने एक चाकू रखा और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, मैं आपकी जेब में मारिजुआना डालूंगा और आपको जेल भेज दूंगा."वीडियो में दिख रहा है कि पाल जबलपुर में अपने कार्यालय के बाहर एक कुर्सी पर बैठे हैं और लोगों से घिरे हुए हैं. यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर को फिर आया धमकी भरा ई-मेल, ISIS ने लिखा- 'पुलिस में हमारे जासूस- IPS श्वेता भी कुछ नहीं कर सकतीं'

हालांकि, ऑटो-रिक्शा चालक ने अपनी पहचान का खुलासा करने से इनकार करते हुए कहा कि इससे उसकी जान को खतरा हो सकता है.

देखें वीडियो:

हालांकि इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए पाल से संपर्क नहीं किया जा सका, परिवहन विभाग के उपायुक्त अरविंद सक्सेना ने कहा, “वायरल वीडियो मेरी जानकारी में है. जांच कराई जाएगी और उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी."

Share Now

\