Viral Video: गर्मी में राहत पाने के लिए शख्स ने कार को बना दिया स्विमिंग पूल, फिर सड़क पर दौड़ाई गाड़ी

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें कुछ लोगों ने सूर्य देव के प्रकोप से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ भिड़ाया है, जिसे देखकर हर कई दंग रह गया.

कार को बना दिया स्विमिंग पूल (Photo Credits: Instagram)

Jugaad Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी (Scorching Heat) के बीच नौतपा (Nautapa) कहर बरपा रहा है. कुछ इलाकों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सो में भयंकर लू और भीषण गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सूर्य देव के प्रकोप से बचने के लिए लोग कई तरीके अपना रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें कुछ लोगों ने सूर्य देव के प्रकोप से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ भिड़ाया है, जिसे देखकर हर कई दंग रह गया. दरअसल, शख्स ने कार को ही स्विमिंग पूल बना दिया है और पानी से लबालब भरी कार में बैठकर सड़क पर बकायदा गाड़ी दौड़ाई जा रही है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Pubity नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ये तो कार पूलिंग का नेक्स्ट लेवल हो गया. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- इंटरनेट के लिए कुछ भी करेगा भैया, जबकि दूसरे ने लिखा है- मैं तो ये सोच रहा हूं कि जब उन पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की नजर पड़ेगी, तो वो कैसे रिएक्ट करेंगे. यह भी पढ़ें: OMG! गर्मी से परेशान होकर शख्स ने टॉयलेट में लगवा लिया एसी, लोग बोले- बस इतना अमीर होना है (View Pic)

गर्मी से बचने के लिए कार को बना दिया पूल

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार में कुछ युवकों ने प्लास्टिक शीट की मदद से स्विमिंग पूल बनाया हुआ है. कार पानी से लबालब भरा हुई है और पिछली सीट पर दो लोग पानी के अंदर बैठकर पूल का मजा ले रहे हैं, जबकि उनका दोस्त कार ड्राइव कर रहा है. इस वीडियो को देख लोग कह रहे हैं कि शायद कार पूल का मतलब यही होता है.

Share Now

\