Viral Video: एक यात्री को चलती ट्रेन के नीचे कुचलने से बचाने के लिए सोशल मीडिया पर सतर्क आरपीएफ कर्मियों द्वारा समय पर हस्तक्षेप की सराहना की जा रही है. यह घटना रविवार को पंजाब के पटियाला रेलवे स्टेशन पर हुई एक यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. चलती ट्रेन के अंदर जाने की कोशिश करते ही वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खाई में फिसल गया. उसे घसीटता देख एक यात्री उसे बचाने दौड़ा. तभी आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल रघुबीर सिंह भी उसकी ओर दौड़ा और उसे एक बड़ी त्रासदी से बचाया. यह भी पढ़ें: Shocking! बिल्डिंग के नीचे खड़े शख्स की स्लैब गिरने से हुई मौके पर मौत, घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ भाग्यशाली हो सकते हैं जो हमारे बहादुरों द्वारा बचाए जाते हैं. #SafetyFirst #RPF हेड कॉन्स्ट. पटियाला स्टेशन पर एक व्यक्ति को ट्रेन से घसीटते हुए देखकर रघुबीर सिंह बिना किसी हिचकिचाहट के दौड़ पड़े.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
वीडियो वायरल हो गया है और अब तक 377,429 बार देखा जा चुका है. यात्री की जान बचाने के लिए नेटिज़न्स ने आरपीएफ कांस्टेबल की सराहना की और उनका धन्यवाद किया. एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'अद्भुत साहस, निस्वार्थता. एक अन्य ने कहा, "ये लोग नहीं सुधरगे रोज देखते हैं फिर भी चालू ट्रेन में उतरते चढ़ते हैं. क्या बोले इनके लिए, लेकिन सलाम उनके लिए जो वक्त पर उनको बचा लेते हैं...