
Viral Video: चोर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को उसके पीछे भागते हुए तो आपने देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने पूरी पुलिस टीम को एक हंस के पीछे भागते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बीच सड़क पर एक हंस को भागते हुए देखा जा सकता है, जिसे पकड़ने के लिए सड़क पर पुलिस की टीम जद्दोजहद करती नजर आ रही है. इतना ही नहीं हंस (Swan) को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ट्रैफिक को भी रोक देती है. इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि लोगों से पुलिस को कई कॉल आए थे कि हंस सड़क पर दौड़ रहा है, ऐसे में उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम मौके पर जा पहुंची.
यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है- पहली बार पुलिस को किसी चोर के पीछ नहीं हंस के पीछे भागते देखा. एक अन्य यूजर ने लिखा है- ये काम तो वन विभाग का है. यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क पार कर रहे हंस परिवार को देख रुका गाड़ियों का काफिला, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
हंस को पकड़ने के लिए बीच सड़क पर दौड़ती दिखी पुलिस
वायरल हो रहा यह वीडियो फ्लोरिडा का बताया जा रहा है, जहां वेस्ट रोड पर हंस के दौड़ने की सूचना पुलिस को मिली और वो उसे पकड़ने के लिए जा पहुंची. लोगों को इस बात की चिंता सता रही थी कि कहीं हंस ट्रैफिक की भेंट न चढ़ जाए या फिर टकराकर घायल न हो जाए. मौके पर पहुंची पुलिस हंस को पकड़ने में जुट जाती है और इसके लिए ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक देती है. आखिरकार पुलिस हंस को पकड़कर ही दम लेती है.