Viral Video: छोटे बच्चे की तरह महिला को मम्मी कहता दिखा तोता, पक्षी की क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग

कई तोते इंसानों की बातों को रटकर उनकी तरह बोलने लगते हैं. इसी कड़ी में एक बोलने वाले तोते का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें तोता महिला को किसी छोटे बच्चे की तरह मम्मी कहकर पुकारता है. तोते की क्यूटनेस को देखकर लोग उस पर फिदा हो रहे हैं.

तोते महिला को कहा मम्मी (Photo Credits: Twitter)

Parrot Viral Video: आमतौर पर लोग कई तरह के जानवर और पशु-पक्षियों को पालते हैं. कई लोग पक्षियों (Birds) में तोते (Parrot) को पालना काफी पसंद करते हैं. पालतू पक्षियों में तोते को इंसानों का सबसे ज्यादा प्रिय पक्षी माना जाता है, जिसे लोग प्यार से कई नामों से पुकारते हैं. तोता देखने में जितना मनमोहक होता है, उसे उतना ही बुद्धिमान भी माना जाता है. कई तोते इंसानों की बातों को रटकर उनकी तरह बोलने लगते हैं. इसी कड़ी में एक बोलने वाले तोते का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें तोता महिला को किसी छोटे बच्चे की तरह मम्मी (Parrot Calls Mummy)  कहकर पुकारता है. तोते की क्यूटनेस को देखकर लोग उस पर फिदा हो रहे हैं.

मम्मी बोलने वाले इस तोते के मनमोहक वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है- बात करने का अलग ही मजा होता है, जब कोई आत्मीयता से संवाद करता है. यह खूबसूरत और मासूम वार्तालाप सुनकर लगता है, काश हम सभी जीवों से ऐसे ही बात कर सकते. यह भी पढ़ें: Parrot Viral video: इंसानों की तरह साइकिल चलाते तोते का मजेदार वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख बन जाएगा आपका दिन

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि रसोई में काम करने में व्यस्त एक महिला तोते की बात का जवाब देती है और कहती है आई बेटा. महिला की बात सुनकर तोता फिर सीटी बजाता है और महिला को मम्मी कहते हुए उससे हिंदी में बात करता है. तोते के मम्मी कहने पर महिला कहती है आई बेटा आई, चाय ला रही हूं, इसके बाद फिर तोता अपने क्यूट अंदाज में चाय कहने लगता है.

Share Now

\