Viral Video: सांप को दबोचकर उसे चिढ़ाना शख्स को पड़ा भारी, गुस्साए नागराज ने ऐसे सिखाया सबक
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स सांप को दबोचकर उसे चिढ़ाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी गुस्साए नागराज उसे ऐसा सबक सिखाते हैं, जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा.
Snake Viral Video: दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में सांप (Snake) एक ऐसा जीव है जो इंसानों के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है. दरअसल, संसार में पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में कई प्रजातियां बेहद खतरनाक होती हैं और उनसे उलझने का मतलब है अपनी ही मौत को बुलावा देना. बावजूद इसके कई लोग बेखौफ होकर सांपों के साथ पंगा लेते हैं, लेकिन कई बार उन्हें इसका भारी खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शख्स सांप को दबोचकर उसे चिढ़ाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी गुस्साए नागराज उसे ऐसा सबक सिखाते हैं, जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @therealtarzann नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- द लास्ट किस ऑफ डेथ, जबकि दूसरे ने लिखा है- किसी को उतना ही परेशान करो जितना वो बर्दाश्त कर सके, बंदा इसी के लायक है. यह भी पढ़ें: क्या शख्स ने किया किंग कोबरा पर जादू? हाथ घुमाकर उसने नागराज को किया वश में, Viral Video देख चौंक जाएंगे आप
सांप को चिढ़ाना शख्स को पड़ा भारी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सांप को पकड़कर उसे चिढ़ाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी इस हरकत से नागराज को गुस्सा आ जाता है. जब सांप शख्स पर अटैक करने की कोशिश करता है तो शख्स खुद को दूर कर लेता है. इसके बाद शख्स फिर से सांप को चिढ़ाना शुरु करता है और अगले ही पल सांप अटैक करते हुए शख्स को काट लेता है.