Viral Video: स्काइडाइविंग के दौरान शख्स ने प्रेमिका को किया प्रपोज, देखें हैरान कर देनेवाला वीडियो
स्काइडाइविंग के दौरान शख्स ने प्रेमिका को किया प्रपोज, (फोटो क्रेडिट्स: इन्स्टाग्राम)

अपनी प्रेमिका को प्रपोज़ करते हुए एक शख्स का बिल्कुल दिल दहला देने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूज़र्स को इमोशनल कर दिया है. इस छोटे से क्लिप को विंगमैन (Wingman) नाम के एक इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर पोस्ट किया गया है. इस क्लिप में उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन वह पेशे से एक पायलट है, वीडियो में शख्स ने अनुभव के हर एक पल का सबसे अधिक लाभ उठाया और अपनी प्रेमिका के साथ स्काइडाइविंग का आनंद लिया. "स्काइडाइविंग के दौरान प्रेमिका ने जबरदस्त अड्वेंचर के लिए दोस्त को धन्यवाद किया, जिसके बाद उसने कहा, मैं तुमसे प्यार करता हूँ,"कुछ क्षणों के बाद, उन्होंने एक रिंग निकाली और उसे यह कहते हुए प्रपोज किया, "मेरा तुम्हारे लिए प्यार हर रोज बढ़ता जा रहा है. क्या तुम मुझसे शादी करोगी?"

लड़की ने हां कह दिया लेकिन उसके बाद भी वह हैरान थी. लड़की के हां कहने के बाद शख्स ख़ुशी से चिल्लाया. इस वीडियो को स्काइडाइव मैरेज प्रपोजल कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: हाथ में अजगर और कंधे पर तोता लेकर सड़क पर चल रहे शख्स का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख हैरान हुए लोग

देखें वीडियो:

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 
 

 

A post shared by Wingman (@wingmanskydive)

वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट पर लोग कपल को बधाइयां देने लगे, कुछ लोगों उनके लिए हार्टशेप इमोटिकॉन्स पोस्ट किए. इस वीडियो को चार दिन पहले पोस्ट किया गया था, तबसे इसे 4 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.