Viral Video: उड़ान भरने से ठीक पहले विमान के विंग पर चढ़ गया एक शख्स, फिर जो हुआ...

नाइजीरिया के एक एयरपोर्ट का विचित्र वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रनवे पर उड़ान भरने से ठीक पहले दौड़कर एक शख्स आता है और फ्लाइट के विंग पर चढ़ जाता है. इसके बाद वो अपना बैग विमान के इंजन पर रख देता है. इस नजारे को देख विमान के भीतर सवार यात्री घबरा जाते हैं.

उड़ान भरने से पहले विंग पर चढ़ा शख्स (Photo Credits: Instagram)

आमतौर पर जब विमान उड़ान भरने की तैयारी करता है तो रनवे के आसपास कोई नहीं होता है, लेकिन हाल ही में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, नाइजीरिया (Nigeria) से एक विचित्र वीडियो (bizarre video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स विमान (Flight) के उड़ान भरने से ठीक पहले उसके विंग (Wing) पर चढ़ जाता है और एक इंजन में अपना हैंडबैग डाल देता है. टेकऑफ से ठीक पहले विमान के विंग पर चढते हुए इस शख्स के वीडियो को फ्लाइट के भीतर से रिकॉर्ड किया गया है.

डेली पोस्ट नाइजीरिया (Daily Post Nigeria) की रिपोर्ट के अनुसार, 19 जुलाई को इकेजा (Ikeja) के मुर्तला मुहम्मद एयरपोर्ट (Murtala Muhammed Airport) पर यह घटना हुई थी. जहां अजमन एयर फ्लाइट (Azman Air flight) उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी एयरसाइड से एक शख्स निकला, फिर वो विंग पर चढ़ गया और अपना हैंडबैग इंजन में डाल दिया.

उड़ान भरने से पहले विमान के विंग पर चढ़ा शख्स-

ओरोनडैम ओट्टो (Orondaam Otto) नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस अजीब वाकये के दो वीडियो शेयर किए हैं. इस पोस्ट के साथ उसने लिखा- दोस्तों यह एक आपातकाल है. करीब 30 मिनट के लिए हम MMIA के रनवे पर फंसे रहे, क्योंकि एक शख्स बैग के साथ भागकर विंग पर चढ़ गया. इस स्थिति में सुरक्षा की कमी के चलते हर कोई घबरा रहा था. यह भी पढ़ें: पायलट ने 3100 फिट की ऊंचाई पर गलती से बंद किया विमान का इंजन, हवा में अटकी 156 यात्रियों की जान

इस शख्स ने अपने पोस्ट में बताया कि जब विमान रनवे पर उड़ान भरने की तैयारी में था, तभी झाडियों से निकलकर एक शख्स विमान की ओर भागा और विंग पर चढ़ गया. जब पायलट ने उस शख्स को विमान की तरफ भागते हुए देखा तो उसने अपनी गति को धीमी कर दी और विमान के इंजन को बंद कर दिया. हालांकि बाद में उस शख्स को पकड़ लिया गया, लेकिन इस नजारे को देख विमान के भीतर सवार यात्रियों में हलचल मच गई. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की अजीबो-गरीब प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं-

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि यह बहुत डरावना है, आखिर यह हुआ कैसे? यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर जोखिम है. इसके अलावा ट्विटर पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं.

Share Now

\