Baby Elephant Viral Video: हाथियों (Elephant) को जंगल का सबसे समझदार जानवर माना जाता है, जो पारिवारिक होने के साथ ही काफी सझदार होते हैं. हाथी अपने परिवार के साथ रहना काफी पसंद करते हैं और इस परिवार में रहने वाले छोटे बच्चों की अटखेलियां देखते ही बनती है. लोग अक्सर नन्हे हाथियों (Baby Elephant) से जुड़े वीडियो देखना पसंद करते हैं, इसलिए जब भी ऐसे वीडियो सामने आते हैं, तो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा गजराज पक्षियों के झुंड के सामने अपनी सूंड को जोर-जोर से हिलाकर अटखेलियां करने लगता है. उसकी क्यूट हरकतों को देख लोग उस पर फिदा हो गए हैं और आप भी इस वीडियो को देखने के बाद यही कहेंगे कि इसे देखकर आपका दिन बन गया है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हाथी के बच्चे आमतौर पर एक साल के होने तक अपनी सूंड को नियंत्रित करना नहीं सीखते हैं, जिसके परिणामस्वरूप उनका व्यवहार इस तरह का हो सकता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जन्म के तुरंत बाद ही नन्हे हाथी ने बढ़ाया अपना पहला कदम, मां के पीछे चलने की करने लगा कोशिश
नन्हे हाथी ने झुंड के सामने सूंड हिलाकर किया ऐसा कारनामा
Baby elephants typically don't learn to control their trunks until they're about a year old, which may result in behavior like this. pic.twitter.com/uJE3piVwhB
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) October 4, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े हाथी के साथ एक नन्हा हाथी खड़ा है और आसपास कई पक्षी दिखाई दे रहे हैं. इन पक्षियों के सामने नन्हा हाथी अपने सूंड को जोर-जोर से हिलाते हुए अटखेलियां करने लगता है. वो अपने सूंड को हिलाते हुए कभी आगे की तरफ आता तो कभी पीछे की तरफ जाता दिखाई देता है. यह वीडियो इतना मनमोहक है कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.