Viral Video: छोटे बच्चे ने एलेक्सा को वेकेशन सांग प्ले करने को कहा, गाना बजने के बाद लड़के का मजेदार वीडियो हुआ वायरल

इंटरनेट बच्चों के गेम या नई चीजें सीखने के क्यूट वीडियो से भरा हुआ है. ये वीडियो देखने में बहुत ही आनंददायक और अद्भुत हैं. अब, एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक बच्चा एलेक्सा को आर्डर देता है कि वह उसका फेवरेट गाना प्ले करे....

क्यूट बॉय (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: इंटरनेट बच्चों के गेम या नई चीजें सीखने के क्यूट वीडियो से भरा हुआ है. ये वीडियो देखने में बहुत ही आनंददायक और अद्भुत हैं. अब, एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक बच्चा एलेक्सा को आर्डर देता है कि वह उसका फेवरेट गाना प्ले करे. बच्चा बड़ी ही मुश्किल से शब्दों का उच्चारण कर पाता है लेकिन एलेक्सा द्वारा अपना पसंदीदा गाना वेकेशन बजाने के बाद उसके चेहरे पर जो भाव है वह अनमोल है. इस वीडियो को डर्टी हेड्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसे 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Cute Baby Video: अपने गाल पर हाथ रखकर छोटा बच्चा ध्यान से सुन रहा है गाना, वीडियो देख बन जाएगा दिन

ऐसा लगता है कि छोटे बच्चे का वीडियो उसकी मां ने रिकॉर्ड किया है. "एलेक्सा, ए-ए-ऐ (एसआईसी) प्ले," छोटे बच्चे को निर्देश देते हुए सुना जा सकता है. एलेक्सा मैसेज सुनते ही गाना बजाती है. गाना सुनने के बाद बच्चे के चेहरे पर गजब की मुस्कान आ जाती है. यह वीडियो बहुत प्यारा है.

देखें वीडियो:

यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लूग्न को बहुत ही पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग बची बच्ची को बहुत क्यूट कह रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 2 लाख 34 हजार से अभी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

Share Now

\