Viral Video: घात लगाकर झाड़ियों में बैठा था तेंदुआ, जंगली सूअर को देखते ही लगाई छलांग और फिर...

दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क से तेंदुए और जंगली सूअर के खतरनाक मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तेंदुआ झाड़ियों में घात लगाकर बैठा दिखाई देता है और जैसे ही उसकी नजर जंगली सूअर पर पड़ती है वो छलांग लगाकर उस पर धावा बोल देता है.

तेंदुए ने किया जंगली सूअर का शिकार (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: जंगल में रहने वाले बाघ, तेंदुआ, शेर जैसे शिकारी जानवर अक्सर घात लगाकर अपने शिकार का काम तमाम करते हैं. आए दिन जंगल से शिकार से जुड़े विचलित करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. इस बीच शिकार से जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के क्रूगर नेशनल पार्क से तेंदुए (Leopard) और जंगली सूअर (Wild Boar) के खतरनाक मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तेंदुआ झाड़ियों में घात लगाकर बैठा दिखाई देता है और जैसे ही उसकी नजर जंगली सूअर पर पड़ती है वो छलांग लगाकर उस पर धावा बोल देता है.

इस वीडियो को Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, इस वीडियो को शेयर कर शख्स ने बताया कि सड़कें बिल्कुल शांत थीं और हमने कुछ समय के लिए शायद ही कोई जानवर देखा, फिर मेरी पत्नी ने कहा कि किसी चीज पर उसकी नजर पड़ी और उसने सोचा कि शायद यह तेंदुआ होगा. सच में वो तेंदुआ ही था और साथ ही कुछ जंगली सूअर भी. यह भी पढ़ें: Leopard Hunted Deer: पेड़ से छलांग मारकर तेंदुए ने किया हिरण का शिकार, देखें वीडियो

तेंदुए ने किया जंगली सूअर का शिकार

उन्होंने आगे बताया कि जंगली सूअर को सामने वाले खतरे का कोई अंदाजा नहीं था, दूसरी ओर तेंदुए को अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा था कि दोपहर का भोजन ठीक उसकी तरफ ही आ रहा था. शिकार देखने के बाद तेंदुआ झाड़ियों में छुप गया और जैसे ही जंगली सूअर उसके करीब आया, उसने छलांग लगाकर उस पर हमला कर दिया. उसने एक ही वार में जंगली सूअर को मार डाला. शिकार करने के बाद वो जंगली सूअर को खींचते हुए झाड़ियों में गायब हो गया.

Share Now

\