Viral Video: लंगूरों के झुंड पर तेंदुए ने किया अटैक, फिर वानर सेना ने किया ऐसा हमला कि भागने पर मजबूर हुआ शिकारी

एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लंगूरों पर हमला करके तेंदुआ एक लंगूर को दबोच लेता है, लेकिन अगले ही पल पूरी वानर सेना तेंदुए पर टूट पड़ती है, जिसके चलते शिकारी को अपनी जान बचाने के लिए भागने पर मजबूर होना पड़ता है.

तेंदुए ने लंगूरों पर किया हमला (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: जंगल की दुनिया इंसानी दुनिया से न सिर्फ अलग होती है, बल्कि यहां के नियम कानून भी सबसे अलग होते हैं. यहां जीवित रहने के लिए अक्सर शिकारी जानवर खुद से कमजोर जानवरों का शिकार करते हैं. एक तरफ जहां शिकारी जानवर जाल बिछाकर शिकार की ताक में लगे रहते हैं तो वहीं कमजोर जानवर शिकारी जानवरों से बचने का प्रयास करते रहते हैं, कई बार जब शिकारी से उनका सामना हो भी जाता है तो फिर चुपचाप मौत को गले लगाने के बजाय वो शिकारी का डटकर मुकाबला भी करते हुए दिखाई देते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें लंगूरों (Langurs) पर हमला करके तेंदुआ (Leopard) एक लंगूर को दबोच लेता है, लेकिन अगले ही पल पूरी वानर सेना (Monkey Army) तेंदुए पर टूट पड़ती है, जिसके चलते शिकारी को अपनी जान बचाने के लिए भागने पर मजबूर होना पड़ता है.

इस घटना को दक्षिण अफ्रीका के सिंगिता लेबोम्बो लॉज में एक सफारी रेंजर द्वारा कैमरे में कैद किया गया. इसे फिल्माने वाले सोलोमन एनडलोवु ने इस वीडियो को यूट्यूब पर लेटेस्ट साइटिंग्स नाम के चैनल पर शेयर किया, जिसमें तेंदुए ने लंगूरों पर हमला किया तो जवाबी कार्रवाई करते हुए वानर सेना ने भी तेंदुए पर पलटवार किया. यह भी पढ़ें: VIDEO: 12 साल के बहादुर बच्चे ने जान जोखिम में डालकर तेंदुए को कमरे में किया बंद, खौफनाक CCTV फुटेज वायरल

तेंदुए ने किया लंगूरों पर हमला तो वानर सेना ने किया पलटवार

वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ एक बांध की दीवार के पीछे छुप गया, जबकि तेंदुए की मौजूदगी से बेखबर लंगूर अपने रास्ते पर चलते रहे. लंगूर एक-एक कर सड़क पार करने लगे, फिर अगले ही पल तेंदुए दौड़ते हुए उन पर हमला करता है और एक लंगूर पर झपट पड़ता है. इसके बाद वानर सेना शिकारी तेंदुए पर टूट पड़ती है, जिससे तेंदुआ घबरा जाता है और अपनी जान बचाने के लिए भागने पर मजबूर हो जाता है.

Share Now

\