Viral Video: जंगल के राजा शेर और शेरनी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, वीडियो में देखें कौन पड़ा किस पर भारी

जरा सोचिए अगर जंगल के राजा शेर का सामना जंगल की रानी शेरनी से हो जाए तो इस लड़ाई में किसकी जीत होगी? दरअसल, सोशल मीडिया पर शेर और शेरनी की भयंकर लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों को हैरान कर रहा है.

शेर और शेरनी की लड़ाई (Photo Credits: X)

Lion and Lioness Viral Video: जंगल की दुनिया में अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) के बीच वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिलती है. यहां रहने वाला ताकतवर जानवर खुद से कमजोर जानवरों का शिकार करते हैं, इसलिए यहां रहने वाले सभी जानवरों को जिंदा रखने के लिए जंग लड़नी पड़ती है. जंगल के शिकारी जानवरों में शेर (Lion) का नाम सबसे ऊपर आता है, जिससे पूरा जंगल थर्र-थर्र कांपने लगता है, इसलिए इस शिकारी जानवर को जंगल का राजा (King of Forest) कहा जाता है, लेकिन जरा सोचिए अगर जंगल के राजा शेर का सामना जंगल की रानी शेरनी (Lioness) से हो जाए तो इस लड़ाई में किसकी जीत होगी? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर शेर और शेरनी की भयंकर लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों को हैरान कर रहा है.

शेर और शेरनी की लड़ाई के इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ये अगली बार अपनी पत्नी से बहस नहीं करेगा. वहीं दूसरे ने लिखा है- यही हाल इंसानों की दुनिया में भी है. यह भी पढ़ें: इस दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं, Viral Video में देखिए कैसे शेरनी को देखते ही दौड़कर उससे गले लग पड़े बच्चे

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर दबे पांव गड्ढे की तरफ जा रहा होता है, जहां पहले से ही शेरनी बैठी हुई है. शेर के आने की भनक लगते ही गड्ढे में मौजूद शेरनी उस पर झपट पड़ती है. शेरनी इतनी तेज रफ्तार में हमला करती है कि शेर घबरा जाता है. हालांकि शेरनी आखिर में शेर से हार मान लेती है. दरअसल, शेरनी को लगता है कि शेर उसके बच्चे को नुकसान पहुंचाने जा रहा है और उनकी सुरक्षा के लिए वो शेर पर झपट पड़ती है, लेकिन अगले ही पल शेरनी शांत हो जाती है.

Share Now

\