Viral Video: कांच की बेकार बोतलों से इंजीनियर्स ने दिखाई गजब की कलाकारी, बना दिया खूबसूरत मकान

सोशल मीडिया पर एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा कि आखिर कोई कैसे कांच की बेकार बोतलों से इतना खूबसूरत मकान तैयार कर सकता है.

कांच की बोतलों से बनाया घर (Photo Credits: X)

Viral Video: जिनके हाथ में कोई हुनर होता है वो खराब और बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल करते हुए कुछ नया कारनामा कर दिखाते हैं. आपने कई लोगों को बेकार की चीजों से किसी नए चीज का ईजात करते हुए देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने किसी को कांच की खाली बोतलों (Glass Bottles) से गजब की कलाकारी दिखाते हुए खूबसूरत मकान (Beautiful House) बनाते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कमाल का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा कि आखिर कोई कैसे कांच की बेकार बोतलों से इतना खूबसूरत मकान तैयार कर सकता है.

इस वीडियो को @engineers_feed नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बोतलों से घर बनाना... इस क्रिएटिविटी को देख लोग इंजीनियर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये जबरदस्त आइडिया है, जबकि एक अन्य ने लिखा है- ऐसा लगता है कि ये ग्लास केस्टल यानी कांच का किला बन रहा है. यह भी पढ़ें: Jugaad Viral Video: नल खोलते ही जलने लगा बल्ब, जुगाड़ देख लोग बोले- ये प्लंबर का काम है या किसी इलेक्टिशियन का

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कुछ इंजीनियर्स मिलकर कांच की बेकार बोतलों से कारनामा करते हुए एक खूबसूरत मकान बना रहे हैं. जिस तरह से दीवार बनाने के लिए ईटों को सीमेंट की लेयर पर रखा जाता है, उसी तरह से ये कांच की बोतलों को सीमेंट की लेयर पर रखकर दीवार खड़ी करते हैं. दीवारों को कांच बोतलों से बनाने के बाद उन्होंने फर्श को भी कांच की बोतलों से बनाया है. इस तरह से अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए इन इंजीनियर्स ने खूबसूरत घर तैयार कर दिया, जिसे देख आप भी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे.

Share Now

\