Viral Video: डॉल्फिन को देखते ही उसके साथ खेलने के लिए पानी में तैरने लगा कुत्ता, दोनों की अटखेलियों ने जीता दिल
सोशल मीडिया पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते की नजर डॉल्फिन पर पड़ती है और उसके साथ खेलने के लिए कुत्ता पानी में छलांग लगा देता है. तैरते हुए वो डॉल्फिन के पास पहुंचकर उसके साथ खेलने लगता है.
Dog Plays With Dolphin Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों से जुड़े मनमोहक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर दिन यादगार बन जाता है और कुछ पल के लिए सारी टेंशन दूर भाग जाती है. जंगली जानवरों (Wild Animals) की क्यूट हरकतों से लेकर पालतू जानवरों (Pet Animals) की मजेदार अटखेलियों से जुड़े वीडियोज की इंटरनेट पर भरमार देखने को मिलती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते (Dog) की नजर डॉल्फिन (Dolphin) पर पड़ती है और उसके साथ खेलने के लिए कुत्ता पानी में छलांग लगा देता है. तैरते हुए वो डॉल्फिन के पास पहुंचकर उसके साथ खेलने लगता है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कुत्ते ने एक डॉल्फिन देखी और उसके साथ खेलने के लिए तैर गया. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 695k व्यूज मिल चुके हैं और इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: मालिक के पीछे मटक-मटक कर चलने लगा कुत्ता, मदमस्त चाल देखकर चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान (Watch Viral Video)
डॉल्फिन के साथ खेलने लगा कुत्ता
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता के दूर से डॉल्फिन को देखता है और उसके साथ खेलने के लिए वो पानी में कूद जाता है. कुत्ता तैरकर डॉल्फिन के पास पहुंचता है और उसके साथ अटखेलियां करने लगता है. दोनों की अटखेलियों का यह मजेदार वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इसे लोग बार-बार देख रहे हैं.