Viral Video: पानी के दैत्य को कुत्ते ने बनाया शिकार, नदी से खींचकर पल भर में निकाल दी मगरमच्छ की सारी हेकड़ी
कुत्ते मगरमच्छ का किया शिकार (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जब भी जंगल के सबसे खतरनाक शिकारी जानवर का जिक्र होता है तो जहन में सबसे पहला ख्याल जंगल के राजा शेर (Lion) का ही आता है, जो कभी भी अपने शिकार को दबोचकर पल भर में मौत के घाट उतार सकता है. इसके अलावा बाघ (Tiger) और तेंदुए (Leopard) जैसे जानवर भी अपने शिकार कौशल के लिए जाने जाते हैं. वहीं पानी में रहने वाले खूंखार मगरमच्छ को भी पानी का खतरनाक शिकारी माना जाता है, इसलिए उसे पानी का दैत्य भी कहा जाता है. मगरमच्छ भी बड़े से बड़े जानवर का पल भर में आसानी से शिकार कर सकता है, लेकिन क्या यह संभव है कि कोई कुत्ता (Dog) पानी के दैत्य मगरमच्छ (Crocodile) को अपना शिकार बना ले. सुनने में ये थोड़ा अटपटा जरूर लगता है, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता इस शिकारी जानवर का शिकार करता हुआ नजर आ रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर its_u_raj_u_raj_pccd_sln नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रयाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई साहब कोई कुत्ता इस लेवल का खतरनाक हो सकता है ये मैंने पहली बार देखा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- जंगल के भीतर कुछ भी हो सकता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: नदी के अंदर मगरमच्छ को सीने से लगाकर ठुमके लगाने लगा शख्स, नजारा देख दंग रह जाएंगे आप

कुत्ते ने किया पानी के दैत्य मगरमच्छ का शिकार

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खूंखार मगरमच्छ को देखने के बाद कुत्ता आग बबूला हो जाता है और उस पर हमलावर हो जाता है. मगरमच्छ कुत्ते के हमले से बच पाता उससे पहले ही डॉगी उसे मुंह से पकड़कर पानी से बाहर निकाल लेता है और उस पर लगातार हमला करता रहता है. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि इस लड़ाई में कहीं भी एक मौका ऐसा नहीं आता है जब मगरमच्छ कुत्ते पर भारी पड़ा हो.