Viral Video: चीता ने हिरण को तड़पा-तड़पा कर बनाया अपना शिकार, देखें कैसे किया जानलेवा हमला

हैरान करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चीता हिरण पर न सिर्फ हमला करता है, बल्कि तड़पा-तड़पा कर उसे अपना शिकार बनाता है. दरअसल, चीता उस वक्त हिरण को अपना शिकार बनाता है, जब वह जगंल में सड़क के किनारे घूम रहा था. तमाम कोशिशों के बाद भी हिरण नहीं छूट पाता है और तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है.

चीता ने किया हिरण का शिकार (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: इंसानों की तरह ही जानवर (Animal) भी अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए दिन-रात शिकार की तलाश में मेहनत करते हैं. दिनभर शिकार की तलाश में मांसाहारी जानवर (Non-Vegetarian Animals) इधर-उधर भटकते रहते हैं, जबकि उनसे बचने के लिए शाकाहारी जानवर (Vegetarian Animal) बेहद चौकन्ना रहते हैं, लेकिन उनकी जरा सी लापरवाही उन पर भारी पड़ जाती है और वो किसी दूसरे जानवर का शिकार बन जाते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चीता (Cheetah) हिरण (Deer) पर न सिर्फ हमला करता है, बल्कि तड़पा-तड़पा कर उसे अपना शिकार बनाता है. दरअसल, चीता उस वक्त हिरण को अपना शिकार बनाता है, जब वह जगंल में सड़क के किनारे घूम रहा था.

सड़क के किनारे घूमते हिरण को देख चीता उस पर हमला करता है और दबोच लेता है. चीता चंगुल में फंसे हिरण की गर्दन को कसकर अपने जबड़ों से पकड़ लेता है. हिरण इस बीच खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन चाहकर भी वो खुद को चीता के चंगुल से नहीं छुड़ा पाता है. यह भी पढ़ें: Rajasthan के पिपलेश्वर महादेव मंदिर में पुजारी के साथ रात में चीते सोते हैं? इंटरनेट पर वायरल वीडियो का जानें सच

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल किनारे स्थित सड़क पर चीता हिरण को दबोचकर उसके ऊपर लेटा है. उसने हिरण की गर्दन को अपने दांतों से दबोचा है. हिरण अपनी जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहा है और अपने पैर झटकते हुए दिख रहा है, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी हिरण नहीं छूट पाता है और तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है. आखिर में चीता हिरण की गर्दन पकड़कर खड़ा हो जाता है और उसे झाड़ियों की ओर ले जाने लगता है. कुछ महीने पहले शेयर किए गए इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है.

Share Now

\