Viral Video: रील के लिए कुछ भी! बिना हेलमेट के युवती चला रही है बुलेट, बस के सामने कर रही है स्टंट, पुणे का वीडियो वायरल
जो पॉपुलर है, वे और ज्यादा पॉपुलर होने के लिए आएं दिन सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहे है. कई बार इनके वीडियो काफी अच्छे होते है, लेकिन कई बार इनके वीडियो गलत भी होते है. ऐसा ही एक वीडियो पुणे से सामने आया है.
Viral Video: जो पॉपुलर है, वे और ज्यादा पॉपुलर होने के लिए आएं दिन सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहे है. कई बार इनके वीडियो काफी अच्छे होते है, लेकिन कई बार इनके वीडियो गलत भी होते है.
ऐसा ही एक वीडियो पुणे से सामने आया है. एक युवती बस के सामने बुलेट चला रही है और वो भी बिना हेल्मेट के ये कभी बाइक पर हाथ छोड़ती है तो कभी डांस स्टेप्स भी करती है. इस युवती की बुलेट के पीछे पीएमटी की बस भी दिखाई दे रही है. ये भी पढ़े:रील बनाने के लिए सिलेंडर पर चढ़कर डांस कर रही थी लड़की, बैलेंस बिगड़ते ही गिरी धड़ाम, टूट गई कमर की हड्डी (Watch Video)
पुणे के युवती का बुलेट पर स्टंट
इंस्टाग्राम पर madhavi_kumbhar_raje_ नाम के हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस युवती के इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐसे और भी कई वीडियो है. इस युवती के इंस्टाग्राम 1.9M फॉलोवर्स है, जिससे समझ में आता है की युवती काफी ज्यादा फेमस है. इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे है और इस वीडियो पर दाद दे रहे है. जबकि ये एक लापरवाही है और ट्रैफिक नियमों का तो उल्लंघन है ही, इसके साथ ही जानलेवा भी है.