Viral Video: रात में ई-रिक्शा चलाती है 55 साल की महिला, मजबूरी की दास्तां जानकर हो आप भी हो जाएंगे इमोशनल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भावुक करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक 55 वर्षीय महिला रात में ई-रिक्शा चलाती दिख दिख रही है. महिला का कहना है कि वो रात में ई-रिक्शा चलाती है, लेकिन इसके पीछे उसकी मजबूरी की जो कहानी है वो इमोशनल करने वाली है.
Viral Video: एक ऐसा दौर था जब महिलाएं घर की चार दिवारी में रहकर घर के काम करती थीं, फिर ऐसा दौर भी आया जब कुछ गिनी चुनी महिलाएं घर से बाहर निकलकर काम करने लगीं, लेकिन आज के इस दौर में अधिकांश महिलाएं काम करती हैं. कुछ महिलाएं शौकिया तौर पर काम करती हैं तो कई महिलाएं मजबूरी में काम करने के लिए घर से बाहर निकलती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक भावुक करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक 55 वर्षीय महिला रात में ई-रिक्शा (E-Rickshaw) चलाती दिख दिख रही है. महिला का कहना है कि वो रात में ई-रिक्शा चलाती है, लेकिन इसके पीछे उसकी मजबूरी की जो कहानी है वो इमोशनल करने वाली है.
इस वीडियो को एक्स पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- जिंदगी भी अजीब है, भगवान न करे ऐसी औलाद किसी को दे, सैल्यूट है इस मां को. वहीं एक अन्य ने लिखा है- इस माताजी को सलाम है, ये बाकी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. यह भी पढ़ें: Maya Neelakantan: 10 वर्षीय माया नीलकांतन ने दुनिया के सबसे बड़े टैलेंट शो में दी शानदार गिटार परफॉर्मेंस, आनंद महिंद्रा ने कहा- ‘वह एक रॉक देवी हैं’
रात में ई-रिक्शा चलाती है 55 साल की महिला
एक इंफ्लुएंसर ने जब महिला से पूछा तो बताया कि वो 55 साल की हैं और इस उम्र में वो ई-रिक्शा चलाती हैं. उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा चलाना उनकी मजबूरी है, क्योंकि उनका एक बेटा है, लेकिन वो कोई काम नहीं करता है. महिला की मानें तो वो शाम को घर से ई-रिक्शा लेकर निकलती हैं और रात को एक से डेढ़ बजे तक अपने घर वापस लौटती हैं. साथ ही यह भी बताया कि उनका बेटा उनसे अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता है.