Video: ये हैं भारत की सबसे बड़े बालों वाली महिला, इनके बालों की लंबाई 9 फीट से अधिक, देखें वीडियो
आकांक्षा यादव (Photo Credits: Instagram)

बच्चों के रूप में हम सभी रॅपन्ज़ेल की कहानी पर मोहित हो गए थे, जिनके लंबे और सुंदर बाल टॉवर के नीचे तक पहुंचते थे. अब, महाराष्ट्र के ठाणे की रहने वाली एक महिला बालों के साथ एक राजकुमारी फैंटेसी जी रही है. जी हां मुंबई की आकांक्षा यादव के बाल बहुत लंबे हैं. इसकी लंबाई 3.01 मीटर या 9 फीट 10.5 इंच है. आकांक्षा यादव के लंबे तालों ने उन्हें लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2020-2022 और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह दिलाई है. लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2020-2022 के आधिकारिक पत्र में लिखा है, "महाराष्ट्र के ठाणे की आकांक्षा यादव के बाल सबसे लंबे हैं, जो 3.01 मीटर (9 फीट 10.5 इंच) लंबे हैं." वे साल 2019 से देश में रिकॉर्ड भी बना रही हैं. एक फार्मास्युटिकल और मैनेजर प्रोफेशनल आकांक्षा का कहना है कि उनके बाल एक आशीर्वाद हैं. यह भी पढ़ें: दुनिया में सबसे बड़े हैं इस महिला के Boobs , वीडियो देख आप भी चौकं जाएंगे

“राष्ट्रीय खिताब जीतना अपने आप में महत्वपूर्ण है और आगे भी वो ये किताब बरकरार रखना चाहती हैं. जब उनसे पूछा गया कि वह अपने फर्श तक लंबे बालों की देखभाल कैसे करती हैं, तो वह कहती हैं, "मैं एक दिन में बाल धोने या बालों के अन्य कार्यों में 20 मिनट से अधिक समय नहीं लगाती हूं.

देखें वीडियो:

देखें तस्वीर:

देखें पोस्ट:

वर्तमान में चीन से झी क्यूपिंग (Xie Qiuping) गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे लंबे बालों का खिताब रखती है. उन्होंने साल 2004 से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जब उनके बालों को आधिकारिक तौर पर मापा गया था तब ये दुनिया के सबसे सीधे और लंबे बाल हैं. उनके बालों की लंबाई 5.62 मीटर यानि 18 फीट 5 इंच है.