
Rare Blue Snake Viral Video: भले ही आपने अब तक कई प्रजाति के सांपों (Snakes) को अपनी आंखों से देखा हो या फिर उनके वीडियो देखे हों, लेकिन शायद ही आपने कभी नीले रंग के दुर्लभ सांप (Rare Blue Snake) का दीदार किया होगा. जी हां, इंटरनेट पर नीले रंग के (Blue Snake) एक अति दुर्लभ सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग सांप की खूबसूरती से प्रभावित हो रहे हैं. सबसे खास बात तो यह है कि नीले रंग का सांप लाल रंग के गुलाब (Blue Snake Sitting on Red Rose) के फुल से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ गई है. लाल गुलाब पर नीले सांप का यह खूबसूरत नजारा यूजर्स को लुभा रहा है और कई यूजर्स ने तो यह तक कह दिया है कि यह दुनिया का सबसे सुंदर सांप (World's Most Beautiful Snake) है.
लाइफ ऑन अर्थ नाम के ट्विटर अकाउंट द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है. दरअसल, नीला रंग का यह दुर्लभ सांप ब्लू पिट वाइपर (Blue Pit Viper) है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- अविश्नसनीय रूप से खूबसूरत ब्लू पिट वाइपर... इस वीडियो को 17 सितंबर को ट्विटर पर शेयर किया गया था, जो तेजी से वायरल हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी वीडियो को देख अपनी प्रतिक्रियाओं में इस सांप को दुनिया का सबसे सुंदर सांप बताया है. इसके साथ ही असामान्य रूप से सुंदर दिखने वाले इस सांप से दूसरों को दूर रहने के लिए भी आगाह किया. यह भी पढ़ें: Red Coral Kukri Snake: उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क में दिखा दुर्लभ लाल कुकरी सांप, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर
देखें वीडियो-
The incredibly beautiful Blue Pit Viper pic.twitter.com/zBSIs0cs2t
— Life on Earth (@planetpng) September 17, 2020
खूबसूरत से दिखने वाले ब्लू पिट वाइपर को देखकर भले ही आपको उस पर प्यार आ रहा हो, लेकिन वास्तव में यह एक घातक सांप है, जिसका जहर गंभीर रक्तस्राव का कारण बन सकता है. मॉस्को चिड़ियाघर के मुताबिक, इस प्रजाति का सांप इंडोनेशिया और पूर्वी तिमोर में पाया जाता है. बताया जाता है कि सफेद लैप वाले पिट वाइपर वास्तव में हरे रंग के होते हैं, जिनमें नीले रंग का सांप काफी दुर्लभ होता है.