Red Coral Kukri Snake: उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क में दिखा दुर्लभ लाल कुकरी सांप, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर
दुर्लभ लाल कुकरी सांप (Photo Credits: Twitter)

Red Coral Kukri Snake: अब तक आपने सांपों (Snakes) की कई तस्वीरें इंटरनेट पर देखी होंगी, लेकिन क्या आपने लाल रंग के दुर्लभ सांप (Rare Snake) की तस्वीर देखी है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक बहुत ही दुर्लभ रेड कोरल कुकरी सांप (Red Coral Kukri Snake) की तस्वीर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि इस दुर्लभ लाल कुकरी सांप (Red Kukri Snake) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दुधवा नेशनल पार्क (Dudhwa National Park) में 28 जून को देखा गया था. वीकेंड पर भारी बारिश के बाद इस दुर्लभ सांप को स्टाफ रेसिडेंस कॉटेज (Staff Residence Cottage) के पास एक कर्मचारी ने देखा था और उसकी तस्वीर कैमरे में कैद कर ली. इस तस्वीर को वन्यजीव संरक्षण टीम वाइल्डलेंस (Wildlense) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जो वायरल हो रही है.

सांप की इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- दुधवा नेशनल पार्क विविधता और आश्चर्य से भरा है. भारी बारिश के बाद आज शाम को स्टाफ रेसिडेंस कॉटेज के पास एक बहुत ही दुर्लभ सांप लाल मूंगा कुकरी देखा गया. सौजन्य: कर्मचारी निवासी.

एक अलग ट्वीट में वाइल्डलेंस ने सांप की अलग-अलग विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा है कि इस सांप ने अपने लाल नारंगी रंग के कारण ही यह नाम हासिल किया है. रेड कोरल कुकरी सांप विषैले नहीं होते हैं. यह भी पढ़ें: दुनिया के 5 सबसे खतरनाक और जहरीले सांप, अगर ये काट लें तो पल भर में हो सकती है इंसान की मौत

देखें तस्वीर-

लाल कुकरी सांप की तस्वीर को देखने के बाद कई यूजर्स ने इसे चमत्कार बताते हुए उसकी खूबसूरती का बखान किया है. कुछ यूजर्स ने कहा कि कितना खूबसूरत रंग है तो किसी ने बताया कि यह सांप कितना सुंदर है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के दलदली घास के मैदानों की तराई बेल्ट में स्थित दुधवा नेशनल पार्क कई दुर्लभ प्रजातियों का समर्थन करता है और यहां वन्यजीवों की कई दुर्लभ प्रजातियों को आसानी देखा जा सकता है.