Viral Video: केकड़े के स्मोकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ट्विटर यूजर्स ने याद दिलाया सिगरेट के पैकेट पर बना Crab Symbol कैंसर का प्रतिक
सिगरेट पीते हुए केकड़े की तरह दिखने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप केकड़े को अपने पंजे में सिगरेट का टुकड़ा पकड़े हुए और कश लेते हुए देख सकते हैं. यहीं नहीं केकड़ा सिगरेट बट को अपने पंजे में पकड़ कर दूर रेंगता हुआ भी दिखाई दे रहा है.
सिगरेट पीते हुए केकड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप केकड़े को अपने पंजे में सिगरेट का टुकड़ा पकड़े हुए और कश लेते हुए देख सकते हैं. यही नहीं केकड़ा सिगरेट बट को अपने पंजे में पकड़ कर दूर रेंगता हुआ भी दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर 2020 में देखने वाली एक और चीज 'ए क्रैब स्मोक सिगरेट' कैप्शन के साथ शेयर किया गया है'. यह भी पढ़ें: Baby Pigs Try To Save Fish: मछली की जान बचाने की कोशिश करते नन्हें Pigs का वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोग अलग -अलग एक्सप्लेनेशन दे रहे हैं कि केकड़ा स्मोकिंग क्यों कर रहा है? कई ने फनी मीम्स और लोट पॉट कर देने वाले कमेंट्स भी पोस्ट किए हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरान हैं कि आखिर केकड़े ने इतनी अच्छी तरह से सिगरेट पकड़कर कैसे धूम्रपान किया.
जबकि कुछ ट्विटर यूजर्स ने सिगरेट के पैकेट पर बने केकड़े के साइन की याद दिलाई. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सिगरेट के पफ को केकड़े से ले लेना चाहिए. अन्य लोगों ने कहा कि जो लोग वीडियो बना रहे थे, उन्हें केकड़े को धूम्रपान नहीं करने देना चाहिए था. कई लोग ये वीडियो देखकर काफी हैरान हैं तो कुछ ने कहा कि साल 2020 में कुछ भी संभव है. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया 'कैंसर स्मोकिंग कैंसर'.
देखें वीडियो:
हालांकि, ज्यादातर लोगों ने कहा कि जिन सिगरेट के पैकेटों पर'धूम्रपान का कारण कैंसर' होता है, उस पर चेतावनी के साथ केकड़े का चित्र बना होता है. लोगों ने कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारी का प्रतिक खुद सिगरेट पी रहा है.