Bizarre Snake Viral Video: सड़क पर चलते अजीबो-गरीब सांप का वायरल वीडियो देख लोग हुए हैरान, बोले- पहले कभी ऐसा नहीं देखा

हाल ही में वर्जीनिया वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट एंड कंट्रोल के स्नेक आइडेंटिफिकेशन हॉटलाइन ने एक अजीबो-गरीब सांप को देखा. यह सां अन्य सांपों से बिल्कुल अलग और अजीबो-गरीब था. उसका सिर देखने में आधे चंद्रमा के आकार का नजर आ रहा था, जिसे देख खुद स्नेक आइडेंटिफिकेशन हॉटलाइन के लोग हैरान रह गए और कहने लगे कि उन्होंने पहले कभी ऐसा सांप नहीं देखा है.

अजीबो-गरीब सांप (Photo Credits: Facebook)

Bizarre Snake Viral Video: सांपों की विभिन्न प्रजातियों की तस्वीरों और वीडियो को तो आपने देखा ही होगा, लेकिन इंटरनेट पर एक ऐसे विचित्र सांप (Bizarre Snake) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, हाल ही में वर्जीनिया वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट एंड कंट्रोल (Virginia Wildlife Management and Control) के स्नेक आइडेंटिफिकेशन हॉटलाइन (Snake Identification Hotline) ने एक अजीबो-गरीब सांप (Snake) को देखा. यह सांप अन्य सांपों से बिल्कुल अलग और अजीबो-गरीब था. उसका सिर देखने में आधे चंद्रमा के आकार का नजर आ रहा था, जिसे देख खुद स्नेक आइडेंटिफिकेशन हॉटलाइन के लोग हैरान रह गए और कहने लगे कि उन्होंने पहले कभी ऐसा सांप नहीं देखा है.

वर्जीनिया वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट एंड कंट्रोल ने फेसबुक पर अजीबो-गरीब सांप के वीडियो को पोस्ट किया. इसके साथ ही उन्होंने इसकी पहचान के लिए लोगों से मदद मांगते लिखा- हमने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा है. अगर इसे लेकर किसी के पास कोई विचार है तो टिप्पणी करें. यह भी पढ़ें: Rare Blue Snake Viral Video: लाल गुलाब के फूल से लिपटे नीले रंग के दुर्लभ सांप का वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स बोले- दुनिया का सबसे सुंदर सांप

देखें वीडियो-

हालांकि इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद आखिरकार सांप की पहचान हो गई गई, लेकिन इसकी वास्तविकता तो कुछ और ही निकली. जानकारी के मुताबिक इस सांप की पहचान एक हेमरहेड वॉर्म (Hammerhead Worm) के तौर पर हुई है, जो दक्षिण पूर्व एशिया में मूल रूप से पाए जाते हैं. इसे आक्रामक प्रजाति के तौर पर जाना जाता है. यह भी पढ़ें: Anaconda Viral Video: ब्राजील में तैरकर नदी पार करते 50 फुट के विशाल एनाकोंडा का वीडियो हुआ वायरल, जानिए क्या है इसकी सच्चाई

गौरतलब है कि लोगों ने इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं लाइव साइंस के अनुसार, हेमरहेड वॉर्म को मारना काफी मुश्किल होता है, लेकिन यह प्रजाति आसानी से अर्थवॉर्म्स को खत्म कर सकती है.

Share Now

\