Frog Swallows Snake: जहरीले सांप को निगलने की कोशिश करते मेंढक का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आपके उड़ जाएंगे होश
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मेंढक जहरीले सांप को अपना निगलने की कोशिश कर रहा है. मेंढक सांप के फन को दबोचकर उसे निगलता हुआ नजर आ रहा है. इस हैरान करने वाले वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
Frog Swallows Snake: सांप (Snake) कई जीवों को अपना निवाला बनाते हैं और ऐसे कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. हालांकि अब तक आपने यही देखा या सुना होगा कि सांप मेंढक (Frog) को आसानी से अपना निवाला बना सकते हैं, लेकिन क्या आपने कभी यह सुना या देखा है कि एक छोटा मेंढक जहरीले सांप (Venomous Snake) को निगल सकता है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मेंढक जहरीले सांप को निगलने की कोशिश कर रहा है. मेंढक सांप के फन को दबोचकर उसे निगलता हुआ नजर आ रहा है. इस हैरान करने वाले वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- मेंढक अपनी आंखों को रोल करते हुए सांप को निगल जाता है. जंगली खाद्य श्रृंखला में सब कुछ संभव है. वीडियो को शेयर किए जाने के कुछ ही घंटे बाद यह तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने लगा. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 20.8k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं और इसे देख यूजर्स बेहद हैरान हो गए हैं. यह भी पढ़ें: Yellow Frogs: भारी बारिश के बीच वसई और बुलढाणा के खेतों में Mating करते दिखे दुर्लभ पीले मेंढक, देखें वायरल तस्वीरें और वीडियो
देखें वीडियो
करीब 25 सेकेंड के इस वीडियो में हरे रंग का एक छोटा मेंढक नजर आ रहा है, जिसने अपने मुंह में सांप के फन को दबोच रखा है. मेंढक सांप को निगलने की कोशिश करता नजर आ रहा है, जबकि सांप खुद को मेंढक के मुंह से छुड़ाने की भरपूर कोशिश कर रहा है. मेंढक धीरे-धीरे सांप का आधे से ज्यादा हिस्सा निगल लेता है और सांप काफी कोशिशों के बाद भी खुद को छुड़ा नहीं पाता है. बहरहाल, सांप द्वारा मेंढक का शिकार बेहद आम है, लेकिन एक मेंढक द्वारा सांप का शिकार करने की यह घटना बेहद हैरान करने वाली है.