Viral Video: चलते-चलते अचानक फिसला पैर तो पानी में जा गिरा शेर, जंगल के राजा का मजेदार रिएक्शन हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर शेर का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल के राजा का पैर चलते-चलते फिसल जाता है और वो पानी में जा गिरता है. यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि पानी में गिरने के बाद शेर ऐसा रिएक्शन देता है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

पैर फिसलने पर पानी में गिरा शेर (Photo Credits: X)

Lion Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले जंगली जानवरों (Wild Life) की लड़ाई और शिकार से जुड़े वीडियो रोंगटे खड़े कर देते हैं, लेकिन कई ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी तक कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. शेर (Lion) को जंगल का राजा कहा जाता है और वो जहां भी जाता है उसकी शान देखते ही बनती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर शेर का एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल के राजा (King of Jungle) का पैर चलते-चलते फिसल जाता है और वो पानी में जा गिरता है. यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि पानी में गिरने के बाद शेर ऐसा रिएक्शन देता है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अब मुझे पता चला कि एक शर्मिंदा शेर कैसा दिखता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: शहर की सड़क पर रात के अंधेरे में टहलता दिखा शेरों का झुंड, कैमरे में कैद हुआ हैरान करने वाला नजारा

पैर फिसलते ही पानी में गिरा शेर

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शेर फ्रेम में नजर आ रहे हैं, जिसमें से एक शेर दूसरी तरफ देखते हुए आगे चलता है और उस दौरान वो नीचे नहीं देखता है, जिससे उसका पैर फिसल जाता है और वो पानी में गिर जाता है. पानी में गिरते ही शेर अपने साथी के सामने शर्मिंदा हो जाता है और उसके चेहरे का हावभाव देखने लायक होता है. पानी में गिरने के बाद शेर ऐसी प्रतिक्रिया देता है कि वो जानबूझकर पानी में तैरने के लिए गिरा है और फिर वो तैरकर किनारे पर आता है.

Share Now

\