Valentine's Day 2019: वैलेंटाइन डे पर पति ने पत्नी को तोहफे में फूलगोभी देकर उससे की यह डिमांड...

एक पति ने अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे के गिफ्ट के तौर पर फूलगोभी तोहफे में दिया और इसके साथ एक कार्ड पर उसने पत्नी को आई लव यू लिखते हुए एक खास किस्म की डिमांड कर डाली. जी हां, पति ने फूलगोभी गिफ्ट करते हुए नोट में पत्नी से गोभी का पराठा बनाकर देने की मांग की.

पति ने पत्नी को वैलेंटाइन डे पर तोहफे में दिया फूलगोभी (Photo Credits: u/pavTheory Reddit)

Valentine's Day 2019: 14 फरवरी यानी आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) का जश्न मनाया जा रहा है. प्यार के इस दिन को खास बनाने के लिए कपल्स (Couples) एक-दूसरे को तोहफे में फूल, गुलदस्ते, ज्वेलरी जैसी कई चीजें देकर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. बेशक प्यार का इजहार करने के लिए फूलों को सबसे बेहतरीन जरिया माना जाता है. खासकर लाल गुलाब के फूलों को प्यार का प्रतीक (Symbol of Love) माना जाता है, इसलिए अपने प्यार (Love) को इंप्रेस करने के लिए इस दिन हर कोई अपने पार्टनर को लाल गुलाब (Red Rose)का फूल जरूर देता है. लेकिन जरा सोचिए अगर आप अपने पार्टनर से तोहफे में गुलाब के फूलों की आस लगाकर बैठी हों और वो आपको वैलेंटाइन डे के तोहफे (Valentine's Day Gift) के रूप में फूलगोभी पकड़ा दे, तो आप क्या महसूस करेंगी?

एक ऐसा ही हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. दरअसल, एक पति (Husband) ने अपनी पत्नी (Wife) को वैलेंटाइन डे के गिफ्ट के तौर पर फूलगोभी (Cauliflower) तोहफे में दिया और इसके साथ एक कार्ड पर उसने पत्नी को आई लव यू (I Love You) लिखते हुए एक खास किस्म की डिमांड कर डाली. जी हां, पति ने फूलगोभी गिफ्ट करते हुए नोट में पत्नी से गोभी का पराठा (Gobhi Ka Paratha) बनाकर देने की मांग की.

इसके साथ ही उसने इस नोट में लिखा कि मुझे उम्मीद है कि यह वैलेंटाइन तुम्हारे लिए यादगार साबित होगा. उसने कहा कि भले ही मेरा यह तोहफा तुम्हें अपरंपरागत (unorthodox) लगे, लेकिन इसका कार्य ही इसका आधार है. तुमसे गुजारिश है कि तुम मुझे गोभी का पराठा बनाकर दो. लव यू. शख्स ने इस नायाब वैलेंटाइन गिफ्ट की तस्वीर को रेडिट (Reddit) पर शेयर करते हुए लिखा- मुझे उम्मीद है कि वह इसे पसंद करेगी. यह भी पढ़ें: Happy Valentine's Day 2019: वैलेंटाइन डे पर गलती से भी गर्लफ्रेंड को न दें ये गिफ्ट्स, वरना प्यार वाले दिन ही हो जाएगा ब्रेकअप

देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral)  हो गया और लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि बहुत बहादूर, हमें बताएं अगर आपको जल्द ही एंबुलेंस की जरूरत पड़े. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इस वैलेंटाइन गिफ्ट को लेकर आपकी पत्नी की प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतजार है. गौरतलब है कि इस गिफ्ट को देखने के बाद इस रेडिट यूजर की पत्नी ने क्या प्रतिक्रिया दी और उसे गोभी का पराठा मिला या पत्नी की डांट फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है.

Share Now

\