उत्तर प्रदेश: दरोगा साहब ने मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाशों को ललकारा, सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस हुई ट्रोल

उत्तर प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाली वीडियो वायरल हो रही है. जी हां संभल पुलिस के अधिकारी ईनामी बदमाश का पीछा करते हुए जंगल की तरफ पहुचें और जब पुलिस को ये लगने लगा कि बदमाश कुछ दूरी पर है. तो गोली चलाने के बजाय, उन्होंने मुंह से ही गोली चलाने की आवाज निकालनी शुरू कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाली वीडियो वायरल हो रही है. जी हां संभल पुलिस के अधिकारी ईनामी बदमाश का पीछा करते हुए जंगल की तरफ पहुचें और जब पुलिस को ये लगने लगा कि बदमाश कुछ दूरी पर है. तो गोली चलाने के बजाय, उन्होंने मुंह से ही गोली चलाने की आवाज निकालनी शुरू कर दी. बात कुछ यूं है कि मुठभेड के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने तो गोली चलाई, लेकिन जब दरोगा साहब ने अपनी पिस्तौल निकाली तो उनके लाख कोशिश के बाद भी उनके पिस्तौल से गोली नहीं निकल पाई, मौके के नजाकत को समझते हुए दरोगा साहब ने जब पिस्टल से गोली नहीं निकली तो उन्होंने मुंह से ही गोली चलने की आवाज निकालनी शुरू कर दी.

वीडियो में दरोगा जी मुंह से ही ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाश को ललकार रहे थे. यह घटना शुक्रवार की है. जहां असमोली थाने की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. गोली नहीं चलाए जाने के बाद भी पुलिस ने 25 हजार का इनामी घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर और सिपाही गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में फरार हो गया. पुलिस इनामी बदमाश से पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार बदमाश के पास से लूट की स्कार्पियो सहित 315 बोर की तमंचा और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुआ हैं. बदमाश मुदित शर्मा पर एक दर्जन से अधिक संगीन मामलों के केस दर्ज है. आरोपी पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस बैरियर तोड़कर भागने लगा जिसके उपरांत पुलिस ने उसे घेराबंदी करके पड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके उपरांत पुलिस ने भी जवाबी करवाई की.

Share Now

\