मिर्जापुर: दुनिया में पाई जाने वाली सांपों की विभिन्न प्रजातियों में किंग कोबरा (King Cobra) को धरती का सबसे जहरीला और खतरनाक सांप (Venomous Snake) माना जाता है. किंग कोबरा (Cobra Snake) को देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं, क्योंकि एक बार अगर ये सांप (Snake) किसी को काट ले तो उसका बचना नामुमकिन होता है. आए दिन किंग कोबरा के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, इन सबके बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सोते हुए एक शख्स की पैंट में अचानक से किंग कोबरा सांप (Cobra Enters Man's Pant) घुस गया, उसके बाद जो हुआ वो काफी हैरान करने वाला है. बताया जा रहा है कि मिर्जापुर में श्रमिकों का एक समूह बिजली फिक्सिंग का काम कर रहा था.
रात का खाना खाने के बाद ये मजदूर पास के आंगनवाड़ी केंद्र में आराम कर रहे थे. अचानक आधी रात में एक कोबरा सांप एक मजदूर की पैंट में घुस गया, जिसके बाद उसे अपनी जान बचाने के लिए करीब 7 घंटे तक खड़े रहना पड़ा. करीब 7 घंटे बाद जब सांप पकड़ने वाले अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब जाकर उस शख्स की जान में जान आई. पैंट में घुसे कोबरा सांप के रेस्क्यू का वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया है.
देखें वीडियो-
यह घटना मिर्जापुर के जमालपुर गांव में घटी, जब श्रमिकों का एक समूह बिजली के खंभे और तार लगाने का काम कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, कुल 8 श्रमिक एक साथ काम कर रे थे और पास के आंगनवाड़ी केंद्र में रुके हुए थे. रात का खाना खाने के बाद सभी लोग वहीं सो रहे थे, लेकिन तभी 28 साल के लवकेश कुमार नाम के एक शख्स की पैंट में कोबरा सांप घुस गया. हालांकि सांप को पैंट में घुसा देख शख्स की जान हलख में अटक गई और खुद को बचाने के लिए वो एक ही जगह पर करीब 7 घंटे तक खड़ा रहा. हालांकि राहत की बात तो यह है कि सांप ने इस दौरान लवकेश को नहीं काटा. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: 15 फीट लंबे किंग कोबरा को देख नरसीपुरम गांव में मचा हड़कंप, वन विभाग के अधिकारियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा (Watch Video)
गौरतलब है कि घटना रात के समय हुई, इसलिए घटना के करीब 7 घंटे बाद सांप बचाव अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे सांप रेस्क्यू दल ने बहुत ही सावधानी से शख्स की पैंट को फाड़ दिया, लेकिन राहत की बात तो यह है कि इस दौरान सांप ने शख्स को नहीं काटा और करीब 7 घंटे बाद शख्स ने राहत की सांस ली.