Buffalo Attacked On A Police Officer: यूपी के संभल में बाइक सवार पुलिस वाले पर गुस्साई भैंस ने किया हमला, किया उसका ऐसा हाल... (Watch Viral Video)
उत्तर प्रदेश के संभल से एक बेहद हैरानी करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेकाबु भैंस ने जमकर उत्पाद मचाया है. बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली में एक गुस्साई भैंस ने बाइक सवार पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया और आसपास खड़ी वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Buffalo Attacked On A Police Officer: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) से एक बेहद हैरानी करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेकाबु भैंस (Buffalo) ने जमकर उत्पाद मचाया है. बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली में एक गुस्साई भैंस ने बाइक सवार पुलिस कर्मी (Buffalo Attaked on a Police Officer) पर हमला कर दिया और आसपास खड़ी वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचाया. गुस्साई भैंस ने सींग मारकर पुलिसकर्मी को बाइक से गिरा दिया और फिर उसे सींग से सड़क पर खदेड़ने लगी. बड़ी मुश्किल से किसी तरह भैंस को काबू किया जा सका और इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Video Goes Viral On Internet) हो रहा है.
हालांकि यहां राहत की बात तो यह है कि भैंस के हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया और उसे ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. इस घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने भैंस पर पानी डालकर उसे वहां से भगाया, तब जाकर पुलिसकर्मी की जान बच पाई. यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है, जब एक भैंस अचानक संभल सदर कोतवाली में घुस आई और वहां खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाकर, उत्पात मचाने लगी. यह भी पढ़ें: Same Snake Bite UP Teen 8 Times in a Month: किशोर ने किया एक महीने में एक ही सांप द्वारा 8 बार काटे जाने का दावा, यूपी के बस्ती जिले की इस घटना को सुनकर सभी हैरान
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर वहां से गुजर रहा होता है, तभी अचानक से गुस्साई भैंस उस पर हमला कर देती है. भैंस बाइक को जोर से टक्कर मारकर उसे नीचे गिरा देती है, लेकिन वह यही नहीं रुकती और सींग से पुलिसकर्मी को दूर तक खदेड़ती है. वहां मौजूद लोग उसका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं और उसे भगाने के लिए उस पर पानी डालते हैं.