AMU कैंपस में खड़े वायुसेना के फाइटर प्लेन को बेचने के लिए OLX पर डाला ऐड, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में प्रतीक के तौर पर खड़े भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान को किसी ने ओएलएक्स (OLX) पर बेचने के लिए डाल दिया. इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर साल 2009 से खड़े इस फाइटर प्लेन की कीमत 9 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपये तय की गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में प्रतीक के तौर पर खड़े भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के लड़ाकू विमान को किसी ने ओएलएक्स (OLX) पर बेचने के लिए डाल दिया. इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर साल 2009 से खड़े इस फाइटर प्लेन की कीमत 9 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपये तय की गई है. फिलहाल यह ऐड वैश्विक ऑनलाइन बाज़ार ओएलएक्स पर किसने डाला, इसका खुलासा नहीं हो सका है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओएलएक्स पर एएमयू में खड़े मिग-23 बीएन फाइटर प्लेन को बेचने का ऐड 3 अगस्त को पोस्ट किया था. हालांकि ऐड वायरल होने के बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. मोहम्मद वसीम अली ने इस पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. यह विमान भारतीय वायुसेना ने एएमयू को साल 2009 में गिफ्ट के तौर पर दिया था. गिरी एएमयू की रैंकिंग : कुलपति ने लिखा केंद्र सरकार को पत्र
हंगामा बढ़ता देख एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली ने एक बयान में कहा कि ओएलएक्स पर फाइटर प्लेन को बेचने का ऐड यूनिवर्सिटी ने नहीं डाला है और यह पूरी तरह से फर्जी है. इसका एएमयू से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने लोगों से इसे सही नहीं मानने की अपील की है. साथ ही कहा है कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है.
उल्लेखनीय है कि मिग-23 बीएन फाइटर प्लेन देश के लिए कई अहम युद्ध लड़ चुका है. करीब 28 साल तक एयरफोर्स की शान रहने के बाद यह प्लेन रिटायरर्ड हो गया.