UP: क्लास में हंसने पर कोचिंग संचालक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, थप्पड़-घूंसे बरसाने का वीडियो वायरल

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के झोखाबाग में एक कोचिंग संचालक द्वारा छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में एनसीआर दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोचिंग संचालक छात्र को बेरहमी से पीट रहा है. वह छात्र को थप्पड़, घूंसे और पैरों से मारता है. अंत में वह उसे पीटकर कक्षा से बाहर निकाल देता है.

जानकारी के अनुसार, छात्र किसी बात पर हंस रहा था. इसी बात पर कोचिंग संचालक को इतना गुस्सा गया कि उसने छात्र के साथ पीटना शुरू कर दिया. घटना के बाद छात्र सदमे में है और मानसिक तनाव से गुजर रहा है. उसका कहना है कि कोचिंग संचालक अक्सर छात्रों के साथ मारपीट करता है, लेकिन इस बार उसने हद पार कर दी.

छात्र के पिता ने बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. इस घटना से इलाके में काफी रोष है. लोगों का कहना है कि कोचिंग संचालकों का ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने पुलिस से मामले की त्वरित जांच कर कार्रवाई की मांग की है.