ULLU XXX Web Series Video: पति ने बाहर बनाया रिश्ता तो पत्नी ने बॉयफ्रेंड को बुलाया घर, नई सीरीज मदहोश डायरीज का बोल्ड ट्रेलर हुआ रिलीज
ऐसे में उल्लू नई सीरीज लेकर आने जा रहा है. जिसका नाम है मदहोश डायरीज. जिसका ट्रेलर एक बार फिर दर्शकों को उत्सुक्त कर रहा है.
उल्लू एप (Ullu) एक बार फिर अपने फैंस को एंटरटेन करने जा रहा है अपनी नई सीरीज मदहोश डायरीज (Madhosh Diaries) से. जिसका बोल्ड (Bold) और धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दरअसल उल्लू पर आने वाले शो इरोटिक (Erotic) कंटेंट से भरे हुए हैं. जिसे उसका खास वर्ग का दर्शक बेहद पसंद भी करता है. ऐसे में उल्लू नई सीरीज लेकर आने जा रहा है. जिसका नाम है मदहोश डायरीज. जिसका ट्रेलर एक बार फिर दर्शकों को उत्सुक्त कर रहा है.
मदहोश डायरीज के ट्रेलर में एक गुजराती जोड़े को दिखाया गया है. जहां पति का एक पराई महिला के साथ अफेयर है. जिसकी खबर उसकी पत्नी को लग जाती है. जिसके बाद वो भी एक दूसरे शख्स के साथ अपना रिश्ता बना लेती है. मदहोश डायरीज का ये ट्रेलर रिलीज होते ही हिट हो गया है. इस ट्रेलर को अब तक साढ़े 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. ये ट्रेलर 24 घंटे पहले ही रिलीज हुआ है.
इस पूरे शो 11 जून से उल्लू एप पर स्ट्रीम किया जा सकेगा. ऐसे में देखना होगा कि उल्लू की नई सीरीज दर्शकों को कितनी पसंद आती है.