Ullu की थ्रिलर वेब सीरीज में अश्मित पटेल संग रोमांस फरमाती दिखी लीना जुमानी, Client No 7 का बोल्ड ट्रेलर हुआ रिलीज

ये एक थ्रिलर वेब सीरीज है. जिसमें अश्मित पटेल पुलिस वाले की भूमिका में हैं जबकि वहीं लीना जुमानी अपनी हॉट अदाएं दिखा रही हैं. जिसे देखकर कोई भी हैरान जाए.

क्लाइंट नंबर 7 ट्रेलर (Image Credit: Instagram)

उल्लू एप (ULLU) पर आने वाले कंटेंट अपने बोल्डनेस (Boldness) के चलते भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. इसकी वेब सीरीज रिलीज होने के साथ ही खबरों में छा जाती है. इस एप पर सेक्सी वीडियो (Sexy Video) और हिंदी सेक्सी वीडियो (Hindi Sexy Video) की भरमार देखी जाती हैं. ऐसी एक और सीरीज रिलीज होने जा रही है. जिसका नाम है क्लाइंट नंबर 7 (Client No 7). जिसमें अश्मित पटेल और लीना जुमानी के बीच रोमांस दिखाया गया है. इस बोल्ड ट्रेलर को देख कोई भी हैरान रह जाएगा.

बात करें इस ट्रेलर की तो ये एक थ्रिलर वेब सीरीज है. जिसमें अश्मित पटेल पुलिस वाले की भूमिका में हैं जबकि वहीं लीना जुमानी अपनी हॉट अदाएं दिखा रही हैं. जिसे देखकर कोई भी हैरान जाए. क्लाइंट नंबर 7 का ट्रेलर उम्मीद से ज्यादा बोल्ड है. आप भी देखिए. यह भी पढ़े: ULLU पर रिलीज हुई Rashmi Desai की Tandoor है बेहद बोल्ड, इस सच्ची घटना पर बनी है वेब सीरीज

उल्लू एप हमेशा से ही अपने बोल्ड कंटेंट के लिए जाना जाता है. इस पर आए दिन नए नए इरोटिक फिल्में रिलीज होती है. इस एप पर कई बड़े कलाकारों की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. अब तक रश्मि देसाई, अर्शी खान, अश्मित पटेल जैसे कई नाम इसपर अपना जलवा दिखा चुके हैं.

Share Now

\