ज़ीओ सैडलर (Photo Credits: Facebook)
ब्रिटेन (UK) की 25 वर्षीय ज़ोई सैडलर (Zoe Sandler) नाम की महिला, महज दो साल की उम्र से चीज़ (Cheese) और क्रिस्पी ऑनियन वाले सैंडविच (Crispy Onion Sandwiches) खाकर अपनी जिंदगी गुजार रही थी. महिला ने पिछले 23 साल से ठीक से खाना नहीं खाया और वो उचित आहार ले सके, इसके लिए उसे एक खास थेरेपी की मदद लेनी पड़ी. सम्मोहन चिकित्सा यानी हिप्नोथेरेपी (Hypnotherapy) लेने के बाद आखिरकार महिला सही तरीके से खाना खाने में सक्षम हो गई है. इस थेरेपी के बाद भी महिला ने हर दिन अपने पसंदीदा चिप्स के दो पैकेट खाए, क्योंकि अन्य खाद्य पदार्थों से वो शारीरिक रूप से खुद को बीमार महसूस करने लगी, लेकिन इस थेरेपी की मदद से अब वो उचित आहार लेने में सक्षम हो गई है.
देखें तस्वीर-













QuickLY