VIDEO: महाकाल मंदिर में डांस करते हुए महिला सुरक्षाकर्मियों का वीडियो वायरल, दोनों बर्खास्त
महिला सुरक्षाकर्मियों ने बनाई रील (Photo Credit : Twitter)

उज्जैन (मध्य प्रदेश), 5 दिसंबर: उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर की दो महिला सुरक्षाकर्मियों को ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए अपना वीडियो क्लिप पोस्ट करने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

मंदिर के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे मंदिर में ड्यूटी के दौरान केवल कीपैड वाले मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें न कि स्मार्टफोन का. मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने कहा कि एक निजी एजेंसी द्वारा नियुक्त दो महिला सुरक्षाकर्मियों की सेवाएं रविवार को सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आने के बाद समाप्त कर दी गई.

उन्होंने कहा कि मंदिर की सुरक्षा में 390 कर्मी लगे हुए हैं और वे तीन पालियों में काम करते हैं. महिलाओं सहित कम से कम 75 सुरक्षाकर्मी एक पाली में काम करते हैं. दोनों महिला कर्मियों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे पार्श्व में बज रहे बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही थीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)